रक्षा: भारत के मुकाबले पाकिस्तान का डिफेंस सिस्टम बेहद कमजोर संजय निरुपम

मुंबई, 9 मई (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने भारतीय सेना की तारीफ की। उन्होंने भारत के मुकाबले पाकिस्तान का डिफेंस सिस्टम बेहद कमजोर होने की बात कही।
शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "यह बिल्कुल साफ हो गया है कि पाकिस्तान का डिफेंस सिस्टम भारत के मुकाबले बेहद कमजोर है। भारत ने जब ऑपरेशन सिंदूर के तरत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया, तो पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह नाकाम साबित हुआ। ऐसा लगा कि वो अस्तित्व में ही नहीं है। भारत के पास पाकिस्तान के अंदर किसी भी शहर को तबाह और बर्बाद करने की क्षमता है। लेकिन हमने एक संकल्प लिया है कि अगर पाकिस्तान हमें उकसाता नहीं है तो उसके नागरिकों और मिलिट्री कैंपों पर हमला नहीं करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान भारत के सामने बहुत कमजोर है। वो अंदर ही अंदर बिखरा हुआ देश है। पाकिस्तानी सेना पर हुए हमले के बाद बलूचिस्तान में लोगों ने जैसे जश्न मनाया, उससे साबित होता है कि वहां के लोगों का विश्वास उनकी सेना के प्रति एकदम शून्य हो चुका है। पाक पूरी तरह से बिखरने के कगार पर खड़ा है। बलूचिस्तान और पख्तूनख्वा में विद्रोह की स्थिति है, जनता सेना से नाराज है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर भारत कभी भी नियंत्रण कर सकता है। भारत शांति चाहता है, लेकिन पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देकर भारत को उकसाता है, तो उसे उसका अंजाम भुगतना होगा। पाकिस्तान को आतंकवाद की नीति त्यागनी होगी।"
पाकिस्तान के मिसाइल एवं ड्रोन हमले को नाकाम करने पर भारतीय वायुसेना की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया। यह भारत के लिए गर्व का क्षण है। भारत ने न तो पाकिस्तान की सेना पर हमला किया, न ही सिविलियन को निशाना बनाया, केवल आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की। पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई में उसके फाइटर जेट्स और ड्रोन को भारत के शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया। भारत का एयर डिफेंस सिस्टम एशिया का सबसे ताकतवर और अभेद्य सिस्टम बन चुका है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 May 2025 6:11 PM IST