सुरक्षा: भारत-पाक तनाव के मद्देनजर झारखंड में अलर्ट, सार्वजनिक स्थलों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा सख्त

भारत-पाक तनाव के मद्देनजर झारखंड में अलर्ट, सार्वजनिक स्थलों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा सख्त
भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद उत्पन्न हालात के मद्देनजर झारखंड में भी सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन सहित सार्वजनिक एवं निजी संस्थानों की सभी एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं।

रांची/बोकारो, 9 मई (आईएएनएस)। भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद उत्पन्न हालात के मद्देनजर झारखंड में भी सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन सहित सार्वजनिक एवं निजी संस्थानों की सभी एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट, औद्योगिक प्रतिष्ठानों और सार्वजनिक स्थलों पर पेट्रोलिंग और निगरानी बढ़ा दी गई है। सरकारी एवं निजी क्षेत्र के कार्यालयों एवं वर्कशॉप के लिए एडवाइजरी जारी की गई है और सभी कर्मचारियों को आपात स्थिति में बचाव के उपायों से अवगत कराया गया है।

रांची के सदर अनुमंडलाधिकारी के आदेश पर शहर के कई महत्वपूर्ण जगहों पर निषेधाज्ञा लागू की गई है। सीएम आवास, हाईकोर्ट, विधानसभा, एचईसी, प्रोजेक्ट भवन और नेपाल हाउस सहित कई प्रमुख स्थानों के आसपास 4 जुलाई या अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी।

इस दौरान किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन, रैली या जुलूस बिना अनुमति के नहीं निकलेगा। किसी भी प्रकार का हथियार जैसे बंदूक, तलवार, तीर-धनुष इत्यादि लेकर चलने की सख्त मनाही की गई है और बिना किसी अनुमति के लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक रहेगी।

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से यात्रा करने वालों को फ्लाइट के निर्धारित वक्त से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है, ताकि सघन सुरक्षा जांच के दौरान किसी तरह की अफरा-तफरी का सामना न करना पड़े।

बोकारो स्टील प्लांट में सीआईएसएफ की ओर से सुरक्षा के इंतजाम सख्त कर दिए गए हैं। वरीय अधिकारियों ने जवानों को सभी गेटों पर गेट पास की सघन जांच करने का आदेश दिया है। अब प्लांट के किसी भी गेट से बिना वैध पास और पहचान के किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। न सिर्फ प्लांट के मुख्य गेट, बल्कि सभी कार्यालयों के प्रवेश द्वारों पर भी चेकिंग की जाएगी।

बोकारो स्टील प्लांट के प्रवक्ता ने कहा है कि प्लांट की सुरक्षा के मद्देनजर सीआईएसएफ ने एहतियाती कदम उठाए हैं। उन्होंने सभी कर्मियों से नए सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन करने की अपील की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 May 2025 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story