राजनीति: यह समय देश के साथ खड़े होने का है कांग्रेस नेता नाना पटोले

मुंबई, 9 मई (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारत के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान ड्रोन और मिसाइल से हमले कर रहा है। इस बीच, महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक ने भारत सरकार के साथ खड़े होने की बात दोहराई। साथ ही, भाजपा पर ऐसे समय में भी सोशल मीडिया पर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, "पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर थी। उस समय राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार को पूरा साथ देने का वादा किया। साथ ही कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है।"
सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी के शामिल नहीं होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "सर्वदलीय बैठक में पीएम नहीं आए और इस दौरान बिहार चले गए। पहलगाम मामले पर सरकार क्या फैसला ले रही है, उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि यह गोपनीय है। इसे हम साझा नहीं कर सकते। इन सबके बावजूद हम सब एकजुट होकर सरकार के साथ खड़े रहे।"
भाजपा पर सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस नेताओं का मजाक उड़ाने और राजनीति करने का आरोप लगाते हुए नाना पटोले ने कहा, "जिस तरह से राहुल गांधी और खड़गे का मजाक उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं, यह बहुत ही ओछे किस्म का काम भाजपा की सोशल मीडिया की तरफ से किया जा रहा है। दल के आधार पर यह लड़ने का समय नहीं है। यह समय देश के साथ खड़े होने का है। हमारे नेताओं के माध्यम से हमारी भूमिका स्पष्ट रखी गई है। हम देश के साथ और सरकार के साथ खड़े हैं।"
उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) और पाकिस्तान के अंदर नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। बौखलाए पाकिस्तान ने उत्तर-पश्चिम भारत के कई राज्यों में ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया। वहीं, जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के लाहौर समेत कई एयर डिफेंस सिस्टम को भी तबाह कर दिया गया। भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की देशभर में तारीफ हो रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 May 2025 8:45 PM IST