बॉलीवुड: अक्षरा सिंह ने दिया सेना को पूर्ण समर्थन, बोलीं- 'हालात सामान्य होने तक मेरा कोई गाना रिलीज नहीं होगा'

मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के बाद फिल्म इंडस्ट्री के सितारे देश के साथ खड़े नजर आ रहे हैं और फिल्म हस्तियों ने अपने कई प्रोग्राम भी फिलहाल स्थगति कर दिए हैं। ऐसे ही भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने पोस्ट शेयर कर कहा कि वह देश के साथ खड़ी हैं और जब तक सब ठीक नहीं हो जाता, उनका कोई गाना रिलीज नहीं होगा।
'इंस्टाग्राम' पर पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, " जब तक सब ठीक नहीं हो जाता कोई पोस्ट, कोई गाना रिलीज नहीं होगा।"
वहीं, शेयर की गई तस्वीर में लिखा है, "इस कठिन समय में मैं अक्षरा सिंह देश के साथ खड़ी हूं। हे ईश्वर, हमारे देश भारत को आशीर्वाद और प्रगति के साथ शांति और समृद्धि प्रदान करें। देश के जवानों की रक्षा करें, हमारे लोगों को सुरक्षित रखें और देशवासियों को एकता और प्रेम में रहने की सद्बुद्धि प्रदान करें।"
इससे पहले भारत-पाक तनाव पर बनाए गए एक वीडियो पर अक्षरा ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। इस वीडियो में एक लड़की रोती हुई नजर आ रही है और उसने कैप्शन में लिखा है, "मेरे पास तो जंग पर जाने के लिए नए कपड़े भी नहीं हैं।" इस पर अक्षरा ने लिखा था, " शुक्र मनाओ आपका कोई भाई, पिता या कोई जानने वाला डिफेंस में नहीं है। शायद इसीलिए तुम उस पीड़ा को नहीं समझ पा रही हो, जो उन वीरों पर या उनके परिवार पर गुजर रही होगी, जो इस वक्त देश सेवा के लिए जूझ रहे हैं। मेरा विचार है कि मनोरंजन का साधन कुछ और बनाना चाहिए। इस मुद्दे को बक्श दो, शर्म आ रही और घृणा हो रही है कि लोगों की क्या सोच होती जा रही है। लोग मानसिक संतुलन खोते जा रहे हैं।"
भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए भोजपुरी के अन्य सितारों ने भी अपने रिएक्शन दिए।
मोनालिसा ने देश के नाम एक पोस्ट शेयर किया, जिस पर लिखा- 'धन्यवाद भारतीय सेना, हम अपने सभी जवानों के लिए प्रार्थना करते हैं, क्योंकि उनकी वजह से ही हम सुरक्षित हैं। भारत अपने हीरो के साथ खड़ा है।'
इनके अलावा, आम्रपाली दुबे ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "सोफिया कुरैशी के पिता ने कहा- देश पहले है और हमें गर्व है। हमारे बहादुर सैनिकों और उनके परिवारों को सलाम।"
रानी चटर्जी ने लिखा, "जब पूरा देश गहरी नींद में था, तब भारतीय शहरों को बचाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को हमारा धन्यवाद। आप ही कारण हैं कि हम स्वतंत्र रूप से सांस लेते हैं धन्यवाद...जय हिंद।"
खेसारी लाल यादव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ''हमनी के सेना के हिम्मत के सामने कोई भी दुश्मन ना टिक पाई! जय हिंद, जय जवान''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 May 2025 2:28 PM IST