बॉलीवुड: जैकी भगनानी ने फिल्म 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर दी सफाई, बताया प्रोजेक्ट से जुड़े हैं या नहीं

जैकी भगनानी ने फिल्म ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दी सफाई, बताया प्रोजेक्ट से जुड़े हैं या नहीं
अभिनेता-फिल्म निर्माता जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर 'ऑपरेशन सिंदूर' टाइटल की फिल्म को लेकर अहम जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस फिल्म से वाशु भगनानी या जैकी भगनानी का कोई कनेक्शन नहीं है।

मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। अभिनेता-फिल्म निर्माता जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर 'ऑपरेशन सिंदूर' टाइटल की फिल्म को लेकर अहम जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस फिल्म से वाशु भगनानी या जैकी भगनानी का कोई कनेक्शन नहीं है।

प्रोडक्शन हाउस ने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी।

शेयर किए गए पोस्ट में लिखा, “हम 'ऑपरेशन सिंदूर' नामक फिल्म के बारे में हाल ही में आई खबरों और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को लेकर स्पष्ट करते हैं कि फिल्म से वाशु भगनानी और जैकी भगनानी किसी भी तरह से नहीं जुड़े हैं।”

पोस्ट में आगे लिखा है, “इस संवेदनशील समय में हमारा दिल और दिमाग भारतीय सशस्त्र बलों के साथ है। हम भारत की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हमारे हर सैनिक के लिए प्रार्थना करते हैं।”

जानकारी के अनुसार फिल्म की घोषणा करने वाले निक्की भगनानी और विक्की भगनानी अभिनेता, फिल्म निर्माता जैकी भगनानी के चचेरे भाई हैं।

दोनों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर फिल्म बनाने की घोषणा की थी। हालांकि, इस फैसले को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने शनिवार को पोस्ट शेयर कर माफी मांगी और कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर निर्माता निक्की भगनानी और निर्देशक उत्तम माहेश्वरी ने कहा कि देश के जवानों की वीरता से प्रभावित होकर उन्होंने फिल्म बनाने की घोषणा की। उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या भड़काने का नहीं है। यह फिल्म सैनिकों और नेतृत्व के साहस, बलिदान और शक्ति से प्रभावित है।

निर्माताओं ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए बताया कि ये सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि पूरे देश की भावना है और दुनिया के सामने देश की सामाजिक छवि है।

फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला सैन्य अधिकारी हाथों में बंदूक लिए नजर आ रही है। पोस्टर पर लिखा है "भारत माता की जय, ऑपरेशन सिंदूर।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 May 2025 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story