बॉलीवुड: मां की वजह से हूं मजबूत, बेखौफ और सफल पलक जायसवाल
मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। वेब सीरीज ‘ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे’ में दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत रही अभिनेत्री पलक जायसवाल ने मदर्स डे के अवसर पर बताया कि उन्हें मिली सफलता के पीछे उनकी मां हैं। आज वह जो कुछ भी हैं, उसके पीछे मां का हाथ है।
पलक ने बताया कि वह निडर हैं और आज जो कुछ भी पा सकी हैं, उसके पीछे मां का हाथ है। उन्होंने बताया, “अगर मैं आज मजबूत या बेखौफ हूं, तो बस इसलिए क्योंकि मेरी मां चट्टान की तरह मेरे पीछे खड़ी रही। वो चुपचाप मजबूती के साथ बिना किसी दिखावे के हमेशा मेरे साथ रही हैं।”
अभिनेत्री ने बताया, “जब मैं ऑडिशन के लिए संघर्ष कर रही थी, तब उन्होंने मुझसे बस इतना कहा था, ‘तुम्हें जो करना है करो, सपनों के लिए जिस राह पर निकलना है, निकलो... बाकी मैं देख लूंगी’ और उन्होंने सच में सब कुछ संभाल लिया। उनकी वजह से मुश्किल भरा सफर भी आसान हो गया।”
‘ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे’ में अपने दमदार और गहराई से भरे अभिनय के लिए सराही जा रही पलक ने एक किस्सा भी सुनाया। उन्होंने बताया कि शो में एक इंटीमेट सीन को लेकर वह झिझक और दुविधा में थीं। उस वक्त उनकी मां ने समर्थन किया और इसी बदौलत वह सीन को कर सकीं।
अभिनेत्री ने बताया, “एक इंटीमेट सीन था और मैं सोच रही थी कि करूं या न करूं? फिर मेरी मां ने मेरी तरफ देखा और कहा, ‘क्या ये जरूरी है? तो फिर हिचक क्यों?’ उनकी वो बात, वो भरोसा, मुझे अंदर तक सुकून दे गया, उसके बाद मैंने बिना किसी शक के आगे बढ़ने का फैसला किया।”
जायसवाल ने बताया कि मां उनकी प्रेरणास्रोत हैं।
पलक ने कहा, “समाज, पितृसत्ता और उन लोगों से जो मेरे बारे में कुछ भी कहते थे, उनसे लड़ाई लड़ी है। मैं अपने लिए बहुत कम बोलती हूं क्योंकि मुझे पता रहता है कि मेरा बचाव करने के लिए वो मेरे पीछे खड़ी हैं। वो वास्तव में हमेशा मेरी ढाल बनकर खड़ी रहती हैं। वो तारीफ, हिफाजत और मुझे खूब प्यार करती हैं। मुझे गर्व है कि वो मेरी मां हैं और उन्होंने मेरी परवरिश की।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 May 2025 5:57 PM IST