रक्षा: युद्धविराम के उल्लंघन पर नेताओं ने पाकिस्तान को लताड़ा

युद्धविराम के उल्लंघन पर नेताओं ने पाकिस्तान को लताड़ा
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम को महज कुछ घंटे ही बीते थे कि पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी पुरानी फितरत दिखा दी। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कई इलाकों से ड्रोन हमले, गोलाबारी और अन्य संदिग्ध हरकतें देखी गईं।

नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम को महज कुछ घंटे ही बीते थे कि पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी पुरानी फितरत दिखा दी। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कई इलाकों से ड्रोन हमले, गोलाबारी और अन्य संदिग्ध हरकतें देखी गईं।

आप सांसद राघव चड्ढा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “महज तीन घंटे में पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन कर दिया! फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर समेत पंजाब के कई हिस्सों में ड्रोन देखे गए हैं। जम्मू-कश्मीर में गोलाबारी और ड्रोन गतिविधि जारी है। पाकिस्तान एक धोखेबाज देश है जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता।”

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि कच्छ जिले में कई ड्रोन देखे गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से पूर्ण ब्लैकआउट लागू किया जा रहा है। लोगों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं और सुरक्षित रहें।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “जो पाकिस्तान कुछ घंटे पहले युद्धविराम की बात कर रहा था, वही अब भारतीय नागरिकों पर हमला कर रहा है। जम्मू-कश्मीर में भारी गोलीबारी, राजस्थान और पंजाब में ड्रोन घुसपैठ, दिखाते हैं कि एक आतंक को शरण देने वाले देश पर भरोसा नहीं किया जा सकता।”

कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने बेहद कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “युद्धविराम का कोई अर्थ नहीं जब दुनिया का सबसे बड़ा आतंक सिंडिकेट सिर्फ लश्कर या जैश नहीं, बल्कि खुद पाकिस्तान है। उन पर भरोसा करना हथगोले से हाथ मिलाने जैसा है।”

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बयान जारी कर कहा, “कैसा समझौता है यह? जब पाकिस्तान ने तीन घंटे में ही युद्धविराम तोड़ दिया। श्रीनगर, राजौरी, अखनूर, पुंछ, उधमपुर और नौशेरा में लगातार ड्रोन अटैक की खबरें आ रही हैं। सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम उसके साथ खड़े हैं। पाकिस्तान को उसके इस किए का मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 May 2025 11:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story