बॉलीवुड: मेरी हिम्मत है मां, उन्होंने कभी कमजोर नहीं पड़ने दिया संदीपा धर

मेरी हिम्मत है मां, उन्होंने कभी कमजोर नहीं पड़ने दिया  संदीपा धर
11 मई को मदर्स डे है। इस मौके पर अभिनेत्री संदीपा धर ने अपनी मां सुषमा धर के प्रति प्रेम का इजहार किया। उन्होंने बताया कि वो आज जो कुछ भी हैं, उसके पीछे मां का ही हाथ है। संदीपा ने बताया कि मां ने उन्हें और उनके परिवार को कभी कमजोर नहीं पड़ने दिया।

मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)। 11 मई को मदर्स डे है। इस मौके पर अभिनेत्री संदीपा धर ने अपनी मां सुषमा धर के प्रति प्रेम का इजहार किया। उन्होंने बताया कि वो आज जो कुछ भी हैं, उसके पीछे मां का ही हाथ है। संदीपा ने बताया कि मां ने उन्हें और उनके परिवार को कभी कमजोर नहीं पड़ने दिया।

संदीपा ने बताया कि उनकी मां ने कश्मीर को छोड़कर एक नई जगह पर जिंदगी को नए सिरे से शुरू किया।

संदीपा ने बताया, “उनके पास कोई सपोर्ट सिस्टम नहीं था, आसपास कोई जाना-पहचाना चेहरा नहीं था, लेकिन उनके पास हिम्मत थी। उन्होंने पापा के साथ मिलकर जिंदगी की नई शुरुआत की और हमें कभी परेशानियों का एहसास तक नहीं होने दिया।”

बेहतरीन अभिनेत्री और प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना के रूप में मशहूर संदीपा अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देती हैं। उन्होंने कहा, “उनके साथ सफर करना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है। उनका ह्यूमर, हर नई चीज को अपनाने का जज्बा, और ‘ना’ न कहने वाला स्वभाव, हर परिस्थिति में सकारात्मक रहने का स्वभाव, हर लम्हे को यादगार बना देता है।”

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अपनी मां से कड़ी मेहनत करने की आदत विरासत में मिली है। धर ने बताया, “उन्होंने मुझे सिखाया कि सच्ची ताकत का मतलब सिर्फ मजबूती से खड़ा होना नहीं, बल्कि दूसरों के लिए सहानुभूति रखना भी है। आज जो संवेदनशीलता और दूसरों के लिए सम्मान मेरे अंदर है, वो सब उन्हीं से मिला है।”

संदीपा ने साल 2010 में आई फिल्म ‘इसी लाइफ में’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। वह ‘दबंग 2’ में विशेष भूमिका में नजर आई थीं। इसके साथ ही वह टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन स्टारर ‘हीरोपंती’ में रेणु के किरदार में नजर आई थीं।

अभिनेत्री ‘गोल्लू और पप्पू’, ‘7 ऑवर्स टू गो’ और ‘बारात कंपनी’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। संदीपा की झोली में अभी कई प्रोजेक्ट हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 May 2025 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story