अपराध: नोएडा भीड़भाड़ वाले बाजारों में मोबाइल चुराने वाले दो शातिर गिरफ्तार

नोएडा  भीड़भाड़ वाले बाजारों में मोबाइल चुराने वाले दो शातिर गिरफ्तार
नोएडा की फेज-2 थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले बाजारों, सब्जी एवं फल मंडियों तथा साप्ताहिक बाजारों में सक्रिय दो शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है।

नोएडा, 10 मई (आईएएनएस)। नोएडा की फेज-2 थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले बाजारों, सब्जी एवं फल मंडियों तथा साप्ताहिक बाजारों में सक्रिय दो शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी के चार मोबाइल, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया गया है। इसके साथ ही अपराध में इस्तेमाल होने वाली एक काली रंग की मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को निम्मीविहार पुस्ता के पास से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम आकाश भाटी (निवासी ग्राम ऐमनाबाद, थाना बिसरख) और रोहित भाटी (निवासी ग्राम बिसरख, थाना बिसरख) हैं। दोनों की उम्र 20 और 21 वर्ष है तथा दोनों ने बारहवीं तक की पढ़ाई की है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी भीड़भाड़ वाले बाजारों में जाकर ऐसे लोगों की तलाश करते थे, जो खरीदारी में व्यस्त होते थे। जैसे ही उन्हें किसी की असावधानी नजर आती, वे तुरंत उनका मोबाइल चुरा लेते थे और मौके से फरार हो जाते थे। पकड़े जाने से बचने के लिए वे केवल व्हाट्सएप कॉल का प्रयोग करते थे ताकि पुलिस उन्हें ट्रेस न कर सके। चोरी किए गए मोबाइलों को दोनों बाजार में अधिक दाम मिलने पर किसी को भी बेच देते थे। इसके साथ ही, गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने पास हथियार भी रखते थे।

पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। आकाश भाटी पर थाना फेज-2 में मुकदमे दर्ज हैं, साथ ही उस पर आर्म्स एक्ट के तहत भी केस है। वहीं, रोहित भाटी पर थाना फेज-2 और थाना बिसरख में मोबाइल चोरी और अवैध हथियार रखने के तहत कुल तीन मुकदमे दर्ज हैं। फेज-2 थाना प्रभारी ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है और हो सकता है कि इनसे और भी चोरी की वारदातें खुलें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 May 2025 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story