रक्षा: आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर भारतीय सेना ने अपना काम कर दिया तारिक अनवर

आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर भारतीय सेना ने अपना काम कर दिया  तारिक अनवर
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने शनिवार को भारतीय सेना की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने अपना काम कर दिया है। आतंकवादी ठिकानों पर निशाना बनाकर उसे ध्वस्त किया गया।

नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने शनिवार को भारतीय सेना की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने अपना काम कर दिया है। आतंकवादी ठिकानों पर निशाना बनाकर उसे ध्वस्त किया गया।

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, "भारतीय सेना ने अपना काम कर दिया। उन तमाम जगहों पर जहां आतंकवादी पनप रहे थे या उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही थी, उन अड्डों को समाप्त कर दिया गया। पाकिस्तान की तरफ से जो कार्रवाई हो रही है, वो अपना चेहरा बचाना चाह रहे हैं। वो दुनिया को दिखा रहे हैं कि उन्होंने हार नहीं मानी और अभी भी जंग के मैदान में हैं, लेकिन हकीकत क्या है, यह सभी को पता है।"

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा, "यह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है। शांति का माहौल तभी बनेगा, जब दोनों तरफ से उस पर विचार किया जाएगा। हम शांति चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान हमारे पास आतंकवादी भेज रहा है। बहुत दिनों से यह चला आ रहा है। ऐसे में दोनों काम एक साथ नहीं हो सकते हैं। पहले पाकिस्तान को अपना रवैया बदलना चाहिए। भारत सरकार का स्टैंड बहुत दिनों से है कि पहले आतंकवाद को रोको। दोनों चीजें एक साथ नहीं चल सकतीं।"

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान को करारा जवाब देने के सवाल पर कहा, "कुछ लोगों को इतिहास का ज्ञान नहीं है। अगर थोड़ा सा भी इतिहास का ज्ञान होता तो 1971 के युद्ध में, जो इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहते पाकिस्तान को दो टुकड़े किए गए, उसकी जानकारी होनी चाहिए।"

आईएमएफ की तरफ से पाकिस्तान को आर्थिक मदद किए जाने पर कांग्रेस सांसद ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का जो घिनौना खेल खेला गया, इस वक्त आईएमएफ की तरफ से पाकिस्तान को आर्थिक सहायता देना सही नहीं था।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 May 2025 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story