अपराध: नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट का वांछित आरोपी गिरफ्तार

नोएडा, 10 मई (आईएएनएस)। नोएडा की थाना सेक्टर-113 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट की वारदात में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस ने जनता फ्लैट के पास एफएनजी सर्विस रोड से अभियुक्त शोभित राजपूत को धर दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद किया गया, जिसे उसने घटना के दिन पीड़ित से लूटा था।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना 18/19 अप्रैल की रात की है, जब शोभित राजपूत ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में थाना सेक्टर-113 में मुकदमा दर्ज किया गया था।
इस मामले में पहले ही दो अन्य अभियुक्त कोमल सिंह और आरुष त्रिपाठी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इन दोनों के कब्जे से कुल 6 लाख रुपए नकद, लूटे गए दो लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल दो वाहन बरामद किए गए थे। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त शोभित राजपूत की उम्र करीब 29 वर्ष है। वह कानपुर नगर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के राजीव विहार का निवासी है। वह घटना के बाद से ही फरार चल रहा था और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
पुलिस अब अन्य फरार अभियुक्तों की भी तलाश कर रही है, जिनमें कानपुर निवासी एक अभियुक्त दीपांशु शर्मा पहले से नामजद है, जबकि अन्य की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, इन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ इस लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 May 2025 8:16 PM IST