रक्षा: पाकिस्तान का लोकतंत्र ही 'अजीब', यहां तो फौज ही देश रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल संजय कुलकर्णी

पाकिस्तान का लोकतंत्र ही अजीब, यहां तो फौज ही देश रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल संजय कुलकर्णी
सीज फायर उल्लंघन को लेकर रक्षा मामलों के विशेषज्ञों ने पाकिस्तान की मंशा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि पड़ोसी मुल्क का लोकतंत्र ही 'अजीब' है और उनका चरित्र ही ऐसा है कि उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता। वो अपनी फितरत से बाज नहीं आएगा।

नोएडा, 11 मई (आईएएनएस)। सीज फायर उल्लंघन को लेकर रक्षा मामलों के विशेषज्ञों ने पाकिस्तान की मंशा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि पड़ोसी मुल्क का लोकतंत्र ही 'अजीब' है और उनका चरित्र ही ऐसा है कि उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता। वो अपनी फितरत से बाज नहीं आएगा।

लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) संजय कुलकर्णी ने कहा कि शनिवार शाम को 5:00 बजे सीजफायर लागू हुआ और उसके तुरंत बाद पाकिस्तान ने एलओसी के ऊपर गोलाबारी कर दी, उसने ड्रोन भेजे।

कुलकर्णी इसकी वजह बताते हुए आगे कहते हैं, "दरअसल, पाकिस्तान में अजीब सा लोकतंत्र है, पूरे विश्व में देश की फौज होती है लेकिन यहां फौज ही देश है। पाकिस्तान में साल 1947 से लेकर आज तक सत्ता आर्मी के पास रही है।"

वहीं, रिटायर्ड विंग कमांडर प्रफुल्ल बख्शी का कहना है कि सीजफायर तब तक चलेगा जब तक हम पीओके नहीं ले लेते और आतंक को खत्म नहीं कर देते। हमारे डीजीएमओ ने शीर्ष अधिकारियों को जानकारी देकर सीजफायर किया। भारत-अमेरिका के संबंध अब पहले से बेहतर हैं। 1965 और 1971 में दोनों के संबंध बड़े कमजोर थे।

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के समय पर अमेरिका से हमारे अच्छे रिश्ते नहीं थे लेकिन अब हमारे हालात अलग हैं। हर कोई अपने हित में काम करता है और हम भी अपने ही हित में काम कर रहे हैं। हम अभी भी अमेरिका को गले से लगाकर नहीं बैठे हैं।

सीजफायर का मतलब कुछ समय के लिए अटैक रोकना है, तीन या चार घंटे के लिए नहीं। फिलहाल इसके ट्रिगर से उंगली हट गई है, लेकिन सेना अब भी अपना काम जारी रखेगी। वह अपनी सीमा पर तैनात है।

रक्षा मामलों के विशेषज्ञ प्रफुल्ल बख्शी ने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान में तीन घंटे का गैप आया था जो कि बहुत कम समय के लिए था। भारत हमेशा से करारा जवाब देने को तैयार रहता है। अगर सीमा पार से युद्ध विराम उल्लंघन किया जाएगा तो भारत जवाब देगा और यह तब तक चलेगा जब तक हम अपना उद्देश्य नहीं हासिल कर लेते। हमारा उद्देश्य आतंक को खत्म कर पीओके लेना है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 May 2025 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story