राजनीति: भारत ने सीजफायर का फैसला अपनी शर्तों पर किया है जीतन राम मांझी

भारत ने सीजफायर का फैसला अपनी शर्तों पर किया है  जीतन राम मांझी
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम पांच बजे सीजफायर का ऐलान होने के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने कई शहरों में ड्रोन हमले की नाकाम कोशिश की और सीजफायर का उल्लंघन किया। सीजफायर को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

गया, 11 मई (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम पांच बजे सीजफायर का ऐलान होने के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने कई शहरों में ड्रोन हमले की नाकाम कोशिश की और सीजफायर का उल्लंघन किया। सीजफायर को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

ऐसे में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सीजफायर का समर्थन करते हुए कहा कि भारत ने सीजफायर का फैसला अपनी शर्तों पर किया है।

गया में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने सीजफायर को लेकर कहा कि 'क्षमा शोभती उस भुजंग को, जिसके पास गरल हो', यह जो सीजफायर हुआ है, उसमें लगता है कि पाकिस्तान अमेरिका के सामने गिड़गिड़ाया। हमारी भारतीय सेना बहुत तरह से आगे बढ़ रही थी।

उन्होंने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह एक सप्ताह से ज्यादा लड़ाई नहीं चल पाएगी। पाकिस्तान से बराबर जो झगड़ा होता है, वह भी समाप्त हो जाता।

उन्होंने कहा कि यह विश्व बिरादरी का मामला है। जब अमेरिका से पाकिस्तान मिलकर आया, तब अमेरिका ने भारत को सीजफायर का सुझाव दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सेना के अधिकारियों के साथ बातचीत कर युद्ध को रोकने का फैसला लिया।

उन्होंने यह भी कहा कि इस सीजफायर में कई शर्तें हैं। इसके बाद भी पाकिस्तान की ओर से हरकतें हुईं, जिसका जवाब भी दिया गया। पहले का निर्णय जैसा था, वही रहेगा।

उन्होंने कहा कि सिंधु का जल हमारा हिंदुस्तान में ही बहेगा, पाकिस्तान में नहीं जाएगा। उसी प्रकार से अनेक समझौते हैं, जो पहले थे, ऐसे नियमों में कुछ संशोधन किया गया है, वही समझौता लागू रहेगा। इससे जो पाकिस्तान को लाभ होता था, वह अब नहीं मिलेगा। जिस तरह से पाकिस्तान ने नापाक हरकत की है, आगे अगर ऐसा करेगा तो कड़ा जवाब दिया जाएगा। अपनी शर्तों पर सीजफायर किया गया है, यह महानता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 May 2025 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story