राजनीति: पाकिस्तान को आतंकवाद की कीमत चुकानी पड़ी अशोक चौधरी

पटना, 11 मई (आईएएनएस)। बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंकवाद के खिलाफ नीति की जमकर तारीफ की। पटना में समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी दुनिया को यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत की तरफ अगर कोई भी बुरी नजर से देखेगा, तो उसे करारा जवाब मिलेगा।
अशोक चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारत आतंकवाद को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा। चाहे कितनी भी मुश्किल परिस्थिति क्यों न हो, अगर हमारे देश में आतंकवादी गतिविधियां होंगी, तो हम उन्हें सबक सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों में सरकार ने जिस रणनीति, योजना, सोच और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के साथ काम किया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। पाकिस्तान को आतंकवाद को संरक्षण देने की कीमत चुकानी पड़ी है। हाल ही में हुए सीजफायर समझौते पर बात करते हुए चौधरी ने कहा कि भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि भविष्य में कोई आतंकी घटना होती है और उसका संबंध पाकिस्तान से होता है, तो भारत इसे सीधा युद्ध मानेगा।
अशोक चौधरी ने आगे कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते। भारत एक शांति प्रिय देश है और हम अपने पड़ोसियों से भी यही अपेक्षा रखते हैं। लेकिन बार-बार हमारे अस्तित्व पर हमला होगा, तो हम भी चुप नहीं बैठेंगे। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने पूरी दुनिया को यह साफ संदेश दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी नीति स्पष्ट और सख्त है। भारतीय सेना की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सेना, सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की एकजुट रणनीति के कारण ही आज भारत एक सशक्त और निर्णायक राष्ट्र के रूप में सामने आया है।
वहीं, लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी और हमारी वीर भारतीय सेना को जाता है। पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री ने सेना को अभूतपूर्व रूप से सशक्त और मजबूत किया है। भारत ने विश्व को दिखा दिया है कि नया भारत आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगा। भारतवासियों पर कोई भी आघात अस्वीकार्य है। हम अपनी भारतीय सेना और प्रधानमंत्री मोदी के दृढ़ नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने कठोर निर्णयों और मजबूत इरादों के साथ भारत की सांस्कृतिक विरासत और मूल्यों को बनाए रखते हुए इस लड़ाई को लड़ा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 May 2025 8:17 PM IST