रक्षा: हमारी सेना पूरी तरह चौकस जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन

पटना, 11 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने भारत के साथ हुए संघर्ष विराम के कुछ घंटे बाद ही ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने समय रहते विफल कर दिया। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत की देशभर में आलोचना हो रही है। जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता राजीव रंजन ने रविवार को कहा कि भारतीय सेना पूरी तरह से चौकस है।
राजीव रंजन ने कहा, "संघर्ष विराम के बावजूद कुछ घटनाएं घटीं, जिन्हें लेकर प्रधानमंत्री ने बैठक की है। हमारी सेना का ट्रैक रिकॉर्ड गौरवशाली रहा है। वह पूरी तरह से चौकस है। उनकी निगाहें पूरी घटनाओं पर हैं।"
उन्होंने कहा कि यह बात साफ है कि हमारी शर्तों पर युद्ध विराम हुआ है। अगर पाकिस्तान ने फिर से किसी आतंकवादी घटना को अंजाम देने के लिए आतंकवादियों की मदद की या उनकी धरती का आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल हुआ, तो भारत पलटवार करने के लिए स्वतंत्र होगा। भारत ने यह शर्त रखी है, जिसे पाकिस्तान ने माना है। यह स्पष्ट है कि आने वाले समय में पाकिस्तान या तो अपनी हरकतों से बाज आएगा या फिर उसका वजूद मिट जाएगा।
भारत-पाक के सीजफायर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की ओर से मोदी सरकार की नीतियों की तारीफ करने पर राजीव रंजन ने कहा, "युद्ध या युद्ध जैसे हालात बनते हैं, तो हमें याद रखना चाहिए कि यह परंपरा रही है कि ऐसे समय में देश में न पक्ष और न विपक्ष होता है। ऐसे समय में भारत सरकार और भारतीय सेना का जो स्टैंड हो, उसके साथ सभी को खड़ा होना चाहिए। अगर पी. चिदंबरम ने ऐसा कहा है, तो यह स्वागत योग्य कदम है।"
उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच 10 मई की शाम पांच बजे से सीजफायर लागू हुआ। लेकिन इसके कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने भारत में कई ड्रोन हमले करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने विफल कर दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 May 2025 11:43 PM IST