रक्षा: डीजीएमओ वार्ता से पहले संदीप दीक्षित की राय, ‘पाकिस्तान सुधरने वाला नहीं, सीजफायर से लंबा हल निकलना चाहिए’

डीजीएमओ वार्ता से पहले संदीप दीक्षित की राय, ‘पाकिस्तान सुधरने वाला नहीं, सीजफायर से लंबा हल निकलना चाहिए’
भारत-पाक के सीजफायर के बाद सोमवार को दोपहर 12 बजे होने वाली दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस की बातचीत पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि क्या बातचीत होगी हमें नहीं पता है। लेकिन, जिस तरह से सीजफायर की घोषणा हुई है। मुझे लगता है कि इसका लंबा हल निकलना चाहिए।

नई दिल्ली,12 मई (आईएएनएस)। भारत-पाक के सीजफायर के बाद सोमवार को दोपहर 12 बजे होने वाली दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस की बातचीत पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि क्या बातचीत होगी हमें नहीं पता है। लेकिन, जिस तरह से सीजफायर की घोषणा हुई है। मुझे लगता है कि इसका लंबा हल निकलना चाहिए।

सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देता है। वहां आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। सवाल यह है कि सीजफायर के बाद क्या पाकिस्तान सुधरेगा? क्योंकि, पाकिस्तान का इतिहास रहा है कि वह सुधर नहीं सकता है। डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस की बातचीत से क्या निकलकर आता है, यह भी हमें देखना होगा।

उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से हमने पाकिस्तान का नुकसान किया है, पाकिस्तान को भी यह बात समझ में आ गई है कि वह भारत के सामने नहीं टिक सकता है। अगर भारत को टारगेट किया गया तो उसे बराबर जवाब मिलेगा। सीजफायर से पाकिस्तान को यकीनन एक राहत तो जरूर मिली है। उन्होंने कहा कि सीजफायर का असर क्या रहता है, वह हमें आने वाले छह महीनों में पता चल जाएगा।

रविवार को सेना की प्रेस वार्ता पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि यह अच्छी बात है कि हमारी सेना की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान को नुकसान हुआ है। लेकिन, सीजफायर से क्या पाकिस्तान संभल जाएगा, यह बात भी काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि, आज हमारे सेना के पराक्रम को पूरी दुनिया ने देखा है। पाकिस्तान को भी यह समझ आ गया है कि अगर उसने कोई नापाक हरकत की, तो उसे करारा जवाब मिलेगा।

भारतीय सेना के महानिदेशक सैन्य संचालन (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत की ओर से की गई कार्रवाई में पाकिस्तान की सेना को भारी नुकसान हुआ है। इसमें उसके 35 से 40 सैनिकों की मौत हुई है। इस ऑपरेशन को 7 से 10 मई के बीच पाकिस्तान की आक्रामकता के जवाब में अंजाम दिया गया था। 'ऑपरेशन सिंदूर' को एक स्पष्ट सैन्य उद्देश्य के तहत अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा, "हमारा मकसद सिर्फ आतंकवादियों और उनके बुनियादी ढांचों को निशाना बनाना था। हमने पाकिस्तान के किसी भी नागरिक या सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया और यह सटीकता के साथ हासिल किया गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 May 2025 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story