अपराध: झारखंड के गुमला में नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार, छह आरोपी गिरफ्तार

झारखंड के गुमला में नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार, छह आरोपी गिरफ्तार
झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत सुरसांग थाना क्षेत्र में छह युवकों ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसका बलात्कार किया।

रांची/गुमला, 12 मई (आईएएनएस)। झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत सुरसांग थाना क्षेत्र में छह युवकों ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसका बलात्कार किया।

लड़की बेहोश हो गई तो युवकों ने उसे मरा समझकर जंगल में फेंक दिया। होश आने पर लड़की किसी तरह घर पहुंची। वारदात की एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने सभी छह आरोपियों को अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में गुमला जिले के सुरसांग थाना क्षेत्र के सुरेंद्र नगेसिया, विमल कुमार एवं संजू राम और सिमडेगा जिले के पाकरटांड़ थाना क्षेत्र निवासी अर्पण रोशन सोरेंग, दिनेश तिर्की उर्फ नितिन और अमरदीप कुल्लू शामिल हैं।

आरोपियों की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच है। बताया गया कि सुरसांग थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। गांव में सिमडेगा जिले से बारात आई थी।

वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल चार लड़कियां रात करीब नौ बजे शौच के लिए एकांत इलाके में गईं तो छह लड़कों ने वहां पहुंचकर उनके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। तीन लड़कियां तो वहां से बचकर निकल गईं, लेकिन वे एक नाबालिग लड़की को उठाकर जंगल की ओर ले गए। सभी युवकों ने बारी-बारी से उससे दुष्कर्म किया। इस दौरान लड़की बेहोश हो गई तो उन्होंने उसे जंगल में एक झाड़ी में फेंक दिया।

सुरसांग के थाना प्रभारी मुकेश प्रसाद टुडू ने बताया कि रविवार को पीड़िता के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा। पकड़े गए युवकों ने जुर्म कबूल किया है। लड़की की मेडिकल जांच कराई गई है।

वहीं, रांची में भी पुलिस ने यौन शोषण के दो अलग-अलग मामलों में सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिले के पिठौरिया थाने के प्रभारी ने बताया कि शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने और उसके बाद मुकर जाने की शिकायतों के आधार पर रातू थाना क्षेत्र के भोडा ग्राम निवासी सुफियान अंसारी और सतकनादू गांव निवासी सुनील मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

--आईएएनएस

एसएनसी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 May 2025 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story