राजनीति: वार्ता और विश्वासघात साथ नहीं, पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश जीवेश मिश्रा

वार्ता और विश्वासघात साथ नहीं, पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश जीवेश मिश्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात को राष्ट्र के नाम अपना संबोधन दिया, इस पर बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का वक्तव्य अत्यंत स्पष्ट और सशक्त था।

पटना, 12 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात को राष्ट्र के नाम अपना संबोधन दिया, इस पर बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का वक्तव्य अत्यंत स्पष्ट और सशक्त था।

जीवेश मिश्रा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में यह साफ कर दिया है कि वार्ता और विश्वासघात एक साथ नहीं चल सकते। प्रधानमंत्री ने सेना के शौर्य, पराक्रम और 'ऑपरेशन सिंदूर' में आतंकवादियों के सफाए की बात विस्तार से समझाई। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 22 से 25 मिनट के संबोधन में देश को भरोसा दिलाया है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ पूरी मजबूती से खड़ा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने वक्तव्य में इस बात को स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित किया गया है, समाप्त नहीं हुआ है। इसके अलावा, पाकिस्तान से अगर भविष्य में कोई बातचीत होगी तो वह भारत की शर्तों पर होगी।

जीवेश मिश्रा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के इस संकल्प से यह संदेश जाता है कि भारत अब आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगा और उसका मुंहतोड़ जवाब देगा। पीएम मोदी ने यह दृढ़ता से स्पष्ट कर दिया है कि भारत की सुरक्षा और संप्रभुता से कोई समझौता नहीं होगा।

वहीं, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने अपने संदेश में देश के सभी राजनीतिक दलों की एकजुटता, 140 करोड़ देशवासियों की एकता और सैन्य पुरुषार्थ को सलाम किया। उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और वैश्विक आतंक की यूनिवर्सिटी पर करारा प्रहार किया। प्रधानमंत्री ने साफ संदेश दिया कि भारतीय सेना ने आतंक के अड्डों को ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पाकिस्तान आतंकवाद और टेरर की यूनिवर्सिटी को बढ़ावा देता रहा, तो भारत उनकी नींव हिला देगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 May 2025 11:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story