राजनीति: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में भागलपुर सांसद लड़खड़ाकर गिरे, पैर में लगी चोट

भागलपुर, 13 मई (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को भागलपुर के दौरे पर रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में साथ चल रहे भागलपुर के सांसद अजय मंडल असंतुलित होकर गिर गए। बताया जा रहा है कि उन्हें पैर और कमर में चोट लगी है।
जानकारी के मुताबिक, सांसद अजय मंडल को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि 'खेलो इंडिया यूथ गेम' के तहत सैंडिस कंपाउंड के इनडोर हॉल में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान पैर फिसलने से सांसद अजय मंडल गिर पड़े। यह घटना तब हुई, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खिलाड़ियों से मिलने इंडोर स्टेडियम में आ रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, सांसद अजय मंडल का पैर रिसेप्शन एरिया में किसी चीज से टकरा गया और वह लड़खड़ा कर वहीं गिर पड़े। वह गिरने के बाद उठकर पैदल चल भी नहीं सके। बाद में वहां मौजूद सुरक्षा बलों और वॉलंटियर्स ने उन्हें उठाया और एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि उन्हें पैर और कमर में चोट लगी है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। उनके साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, कई सांसद विधायक एवं अन्य नेता भी मौजूद हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी भागलपुर यात्रा के क्रम में जगदीशपुर प्रखंड के मुखैरिया गांव भी पहुंचे, जहां डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान में भाग लिया। इनडोर हॉल पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने अलग-अलग राज्यों से आए खिलाड़ियों से परिचय लिया। उस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह भी बढ़ाया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 May 2025 4:19 PM IST