IND vs ENG Test Series: IPL के बाद इंग्लैंड की फ्लाइट पकड़ेगी टीम इंडिया, RO-KO के बाद टीम में हो सकता है बड़ा बदलाव, ऐसी हो सकती है संभावित स्क्वाड

IPL के बाद इंग्लैंड की फ्लाइट पकड़ेगी टीम इंडिया, RO-KO के बाद टीम में हो सकता है बड़ा बदलाव, ऐसी हो सकती है संभावित स्क्वाड
  • IPL के बाद इंग्लैंड की फ्लाइट पकड़ेगी टीम इंडिया
  • शुभमन गिल को मिल सकती है भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी
  • साई सुदर्शन को मिल सकता है टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू का मौका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद अगले महीने यानी जून में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। वहां, टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून को खेला जाने वाला है। लेकिन इसके पहले भारतीय टेस्ट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उनके टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने के बाद टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है।

इन दोनों के जाने के बाद अब भारत को अपने नए कप्तान और एक दमदार खिलाड़ी की जरूरत है जो क्रीज पर लंबे समय तक टिक सके और जरूरत पड़ने पर दमदार शॉट खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा सके। रोहित के संन्यास लेने के बाद माना जा रहा है कि युवा ओपनर शुभमन गिल टीम की अगुवाई करते दिखाई दे सकते हैं। वहीं, यशस्वी को टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है।

कई लोगों का दावा तो ये भी है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में आईपीएल में अपने बल्ले से धूम मचाने वाले साई सुदर्शन को अपने टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है। इस सीरीज में वह यशस्वी के साथ पारी की शुरुआत करते दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने श्रेयस अय्यर को दोबारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया है। ऐसे में उन्हें भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते देखे जाने की उम्मीद है।

बीते साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी तेज रफ्तार के आगे कंगारूओं को घुटने पर टेकने पर मजबूर करने वाले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज को फिर एक बार जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी करते देखा जा सकता है। इनके अलावा आईपीएल में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में जगह मिल सकती है। वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार टीम में केवल 2 स्पिनरों को मौका मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड दौरे पर 20 प्लेयर्स के ग्रुप को चुना जाएगा। जिसमें 15 सदस्यीय टीम के अलावा बाकी खिलाड़ियों को बतौर ट्रैवल रिजर्व चुना जाएगा।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव।

संभावित ट्रैवेल रिजर्व

आकाशदीप, शार्दुल ठाकुर, करुण नायर, वाशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडिक्कल

Created On :   13 May 2025 11:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story