राजनीति: 'केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के साथ किया वादा पूरा किया', पीएम आवास योजना पर बोले शिवराज सिंह चौहान

केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के साथ किया वादा पूरा किया, पीएम आवास योजना पर बोले शिवराज सिंह चौहान
छत्तीसगढ़ के रायपुर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को प्रेस वार्ता की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का काम तेजी से पूरा करने के लिए राज्य की मौजूदा सरकार की तारीफ की।

रायपुर, 13 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के रायपुर में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को प्रेस वार्ता की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का काम तेजी से पूरा करने के लिए राज्य की मौजूदा सरकार की तारीफ की।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता से किया गया वादा केंद्र सरकार ने पूरा किया है। सरकार बनने के बाद पहली बार आठ लाख 47 हजार मकान आवंटित किए गए। इसके बाद एक कार्यक्रम के दौरान तीन लाख तीन हजार मकान और आवंटित किए गए।

उन्होंने बताया कि साल 2018 की आवास प्लस की सूची में केवल तीन लाख 766 पात्रों को लाभ नहीं मिला था। अब कोई पात्र इस योजना से वंचित नहीं रहेगा। इस योजना के अलावा पीएम जनमन के अंतर्गत 32 हजार मकान और आवंटित किए गए हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व और केंद्रीय कृषि तथा ग्रामीण विकास मंत्रालयों के सहयोग से प्रधानमंत्री आवास योजना का काम पूरा हो सका है। आज का दिन ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जो कहा वह किया है। मोदी है तो मुमकिन है। योजना का काम तेजी से पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार बधाई की पात्र है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में हुई पिछली बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा था कि नक्सल प्रभावित परिवारों के लिए भी अलग आवास की व्यवस्था होनी चाहिए। इस पर सरकार ने 15 हजार मकान आवंटित किए हैं।

राज्य की पिछली सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में 'मोर आवास, मोर अधिकार' का आंदोलन चला था। आंदोलन के तहत पुरानी सरकार के मुखिया ने पंचायत और ग्रामीण विकास के कहने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास के लिए धनराशि आवंटित नहीं की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों के लिए योजना के तहत राशि भेजते रहे, इसके बावजूद लाखों पात्र हितग्राही योजना का लाभ नहीं ले सके। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की नीतियों की वजह से वर्षों पहले मिल जाने वाले लाभ से पात्र लोग वंचित रहे।

'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में उन्होंने कहा कि हमले में पाकिस्तान ड्रोन छोड़ रहा था और भारत की बहादुर सेना ने तिनके की तरह उनके सारे ड्रोन मार गिराए। इसके लिए हमारी बहादुर सेना के पराक्रम और शौर्य को नमन। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का कोई हिस्सा ऐसा नहीं था जो निशाने से दूर रहा हो। पाकिस्तान ने सिंदूर उजाड़ा हमने आतंक के ठिकाने ही उड़ा दिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 May 2025 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story