अपराध: जहरीली शराब पीने से मौत मामले में 'आप सरकार' को जिम्‍मेदार ठहराना चाहिए सुनील जाखड़

जहरीली शराब पीने से मौत मामले में आप सरकार को जिम्‍मेदार ठहराना चाहिए  सुनील जाखड़
पंजाब के अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब पीने से मौत की घटना को भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि इसके लिए 'आप सरकार' को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए तथा भाजपा इस मुद्दे को उठाएगी।

चंडीगढ़, 13 मई (आईएएनएस)। पंजाब के अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब पीने से मौत की घटना को भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि इसके लिए 'आप सरकार' को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए तथा भाजपा इस मुद्दे को उठाएगी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि मजीठा में शराब पीने से 14 लोग मर चुके हैं और कई लोग अन्‍य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उनकी दृष्टि कम हो सकती है, कई अंधे भी हो गए हैं। ऐसी ही घटना हाल के दिनों में संगरूर में हुई थी, इसमें 20 लोग मारे गए थे।

भाजपा नेता ने कहा कि इन सब घटनाओं के लिए जो लोग दिल्ली छोड़कर यहां पंजाब में आए हैं वह दोषी हैं। मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल पंजाब की सरकार चला रहे हैं। भगवंत सिंह मान सिर्फ एक कठपुतली हैं।

उन्‍होंने कहा कि मैं सिसोदिया से पूछता हूं कि आप चिट्टे के पीछे भाग रहे हैं, यह गुलाबी नशा है। इतनी भारी मात्रा में यहां शराब बिकी है। इन्‍हें पंजाब के मुनाफे की कोई चिंता नहीं है। इन्‍होंने ठेकेदारों का एक गिरोह बना रखा है, सरकार उन्हें आश्रय दे रही है। उन्‍होंने कहा कि पंजाब को जागना चाहिए, सबको एकजुट होना चाहिए और दिल्ली से यहां जो लोग आकर बैठे हैं, इससे मुक्ति चाहिए।

बता दें कि पंजाब के अमृतसर के मजीठा में 14 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। इस मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है। मजीठा में नकली शराब मामले के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा, कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू (मुख्य आरोपी प्रभजीत का भाई), साहिब सिंह उर्फ सराय, निवासी मारड़ी कलां, गुर्जंत सिंह और निंदर कौर पत्नी जीता, निवासी थीरेंवाल को गिरफ्तार किया गया है। अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी ने इन गिरफ्तारियों की पुष्टि की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 May 2025 8:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story