अंतरराष्ट्रीय: वांग यी ने चीन-लैटिन अमेरिका मंच में उपस्थित विभिन्न देशों के विदेश मंत्रियों से भेंट की

बीजिंग, 13 मई (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पेइचिंग में अलग-अलग तौर पर चीन-लैटिन अमेरिका मंच के चौथे मंत्री स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने वाले कुछ देशों के विदेश मंत्रियों और प्रतिनिधियों से भेंट की।
क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रुनो रोद्रिगुएज से मुलाकात में वांग यी ने कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग और राष्ट्राध्यक्ष मिगुएल डियाज कैनल बरमुडेज ने हाल ही में मॉस्को में महत्वपूर्ण और फलदायक वार्ता की और चीन-क्यूबा संबंध के भावी विकास की दिशा दिखाई। चीन क्यूबा द्वारा राष्ट्रीय प्रभुसत्ता और प्रतिष्ठा की सुरक्षा करने और प्रतिबंध के विरुद्ध न्यायपूर्ण संघर्ष करने का समर्थन जारी रखेगा और चीन-क्यूबा साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में निरंतर नई उपलब्धियां हासिल करने की कोशिश करेगा।
रोद्रिगुएज ने चीन द्वारा क्यूबा को दिए गए समर्थन और मदद के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि क्यूबा एक चीन नीति पर कायम रहेगा और चीन के साथ दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच मॉस्को में संपन्न अहम समानताएं अच्छी तरह से लागू करेगा।
उरुग्वे के विदेश मंत्री मालिओ लुबेथचिन से मुलाकात में वांग यी ने कहा कि चीन और उरुग्वे ने पारस्परिक समझ और समानतापूर्ण बर्ताव कर बड़े और छोटे देशों के बीच संबंध की मिसाल खड़ी की है। चीन उरुग्वे के साथ उच्च गुणवत्ता से बेल्ट एंड रोड निर्माण का सहयोग गहराने का उत्सुक है।
लुबेथचिन ने कहा कि उरुग्वे राष्ट्रपति शी चिनफिंग से प्रस्तुत श्रृंखलात्मक वैश्विक पहलों की प्रशंसा करता है और मुक्त व्यापार का समर्थन करता है और मिलकर बहुपक्षवाद का अभ्यास करने को तैयार है।
वांग यी ने वेनेजुएला, गुयाना, निकारागुआ और कोलंबिया के विदेश मंत्रियों से भी मुलाकात की।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 May 2025 9:19 PM IST