राजनीति: 'ऑपरेशन सिंदूर' का मकसद सिर्फ आतंकी ठिकानों को तबाह करना था केसी त्यागी

ऑपरेशन सिंदूर का मकसद सिर्फ आतंकी ठिकानों को तबाह करना था  केसी त्यागी
भारत-पाक के सीजफायर को लेकर विपक्ष के आरोपों पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को यह समझना होगा कि यह भारत-पाक युद्ध नहीं था। यह पहलगाम आतंकी हमले का षड्यंत्र रचने वालों के खिलाफ सीमित कार्रवाई थी। हमें 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर प्रसन्नता है। भारतीय सेना 'ऑपरेशन सिंदूर' का संचालन करने में सफल रही है।

नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)। भारत-पाक के सीजफायर को लेकर विपक्ष के आरोपों पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को यह समझना होगा कि यह भारत-पाक युद्ध नहीं था। यह पहलगाम आतंकी हमले का षड्यंत्र रचने वालों के खिलाफ सीमित कार्रवाई थी। हमें 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर प्रसन्नता है। भारतीय सेना 'ऑपरेशन सिंदूर' का संचालन करने में सफल रही है।

बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान जेडीयू नेता केसी त्यागी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' भारत की उन वीर महिलाओं को भी समर्पित था, जिनके पतियों ने लगातार राष्ट्र के लिए बलिदान दिया है, वहीं प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 'सिंदूर' की गरिमा की रक्षा की गई है।

आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी की ओर से सीजफायर पर दिए बयान पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि मैं फिर से दोहराना चाहता हूं, यह कोई युद्ध नहीं था। यह पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों और उसके सरगनाओं को निशाना लेकर चलाया गया सीमित अभियान था।

एमपी के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर जेडीयू नेता ने कहा कि यह बयान आपत्तिजनक और अपमानजनक है, नारी का अपमान है। इसके लिए उन्हें समूचे देश की नारी शक्ति से माफी मांगनी चाहिए।

बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी से एक्शन लेने की मांग की है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में बेहद अपमानजनक, शर्मनाक और ओछी टिप्पणी की है। पहलगाम के आतंकी देश को बांटना चाहते थे, पर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरे 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान देश एकजुट था। बीजेपी-आरएसएस की मानसिकता महिला विरोधी रही है।''

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 May 2025 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story