शिक्षा: मध्य प्रदेश सतना में अभाविप ने कुलपति का पुतला फूंका

मध्य प्रदेश  सतना में अभाविप ने कुलपति का पुतला फूंका
मध्य प्रदेश के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा में व्याप्त अव्यवस्थाओं के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने बुधवार को सतना में विरोध-प्रदर्शन और कुलपति के पुतले का दहन किया।

सतना, 14 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा में व्याप्त अव्यवस्थाओं के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने बुधवार को सतना में विरोध-प्रदर्शन और कुलपति के पुतले का दहन किया।

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के अधीन रीवा के अलावा अन्य जिलों के महाविद्यालय आते हैं, जिनमें सतना भी शामिल है।

विश्वविद्यालय की प्रशासनिक लापरवाहियों और शैक्षणिक अव्यवस्थाओं के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) सतना ने प्रदर्शन किया। परिषद ने शासकीय कन्या महाविद्यालय सतना के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा और विश्वविद्यालय की गंभीर खामियों को उजागर किया।

प्रदर्शन के दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं ने शासकीय कन्या महाविद्यालय (गर्ल्स कॉलेज) के पास कुलपति और कुलसचिव का पुतला दहन किया और नारेबाजी करते हुए प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।

अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह प्रदर्शन छात्रों की शिक्षा और भविष्य को लेकर हो रही लापरवाही के खिलाफ चेतावनी स्वरूप है।

ज्ञापन में कहा गया है कि परीक्षा परिणाम घोषित किए बिना ही आगामी परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। हजारों छात्रों का परिणाम रोक दिया गया है, छात्र-छात्राओं को नतीजे का इंतजार है। इतना ही नहीं, विश्वविद्यालय द्वारा बिना कुलसचिव के हस्ताक्षर वाली अंकसूचियां वितरित की जा रही हैं।

सीसीआई और प्रैक्टिकल के अंक कॉलेजों से भेजे जाने के बावजूद परिणाम घोषित नहीं किया गया। परीक्षा केंद्रों में बिना पूर्व सूचना के प्रश्नपत्र निरस्त कर दिए जाते हैं, जिससे छात्राओं को भारी असुविधा होती है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी समस्याएं सुनने को तैयार नहीं हैं और तानाशाहीपूर्ण रवैया अपना रहे हैं।

अभाविप ने चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय ने समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया, तो परिषद बड़ा जन आंदोलन शुरू करेगी। छात्र-छात्राओं की समस्या के लिए परिषद का संघर्ष जारी रहेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 May 2025 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story