अपराध: बोकारो में पिता के साथ कार से घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या

बोकारो, 15 मई (आईएएनएस)। झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत नावाडीह थाना क्षेत्र में बुधवार रात करीब बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ निवासी हेमलाल पंडित के रूप में हुई है।
वारदात की जानकारी मिलने पर डुमरी के विधायक जयराम महतो घटनास्थल पर पहुंचे। विधायक की सूचना पर पुलिस टीम करीब डेढ़-दो घंटे के बाद मौके पर पहुंची। युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया गया कि विष्णुगढ़ के सिरई गांव निवासी हेमलाल पंडित और उसके पिता तुलसी झाड़-फूंक का काम करते थे।
पिता-पुत्र बुधवार की रात करीब 12 बजे नावाडीह में किसी के घर पर झाड़-फूंक के बाद अपनी कार से घर लौट रहे थे। नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीडीह के जंगल के पास एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने इनकी कार को ओवरटेक कर रोका और वंशी गांव जाने का रास्ता पूछा।
हेमलाल पंडित ने जैसे ही कार का शीशा नीचे किया, वैसे ही एक युवक ने गोली मार दी। पीड़ित के पिता तुलसी पंडित ने घर के लोगों को इसकी सूचना दी। नावाडीह इलाके में एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने पहुंचे विधायक जयराम महतो को इसकी जानकारी मिली तो वह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक हेमलाल ने दम तोड़ दिया था।
विधायक ने पुलिस के कई अफसरों को फोन किया, लेकिन तत्काल रिस्पांस नहीं मिला। बाद में नावाडीह थाने के प्रभारी से संपर्क हुआ तो वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है। मृतक के पिता तुलसी पंडित ने पुलिस को बताया है कि वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग निकले। उन्होंने पुलिस को अपराधियों का हुलिया बताया है। इस आधार पर वारदात को अंजाम देने वालों की तलाश जारी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 May 2025 11:51 AM IST