राजनीति: मुंबई लाडकी बहीण योजना के नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग रैकेट का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)। मुंबई की जुहू पुलिस ने महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी 'लाडकी बहीण योजना' के नाम पर महिलाओं के बैंक खाते खुलवाकर मनी लॉन्ड्रिंग करने वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों अविनाश कांबले, श्रुति राउत और फाल्गुनी जोशी को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस ने इस घोटाले से जुड़े 150 से 200 सक्रिय बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है और 19 लाख रुपये से अधिक की राशि बरामद की है।
यह रैकेट मुंबई के झुग्गी-झोपड़पट्टी क्षेत्रों, जैसे नेहरू नगर, धारावी और अन्य इलाकों में सक्रिय था। आरोपी कम पढ़ी-लिखी महिलाओं को निशाना बनाते थे और उन्हें लाडकी बहीण योजना के तहत 1,000 से 1,500 रुपये प्रतिमाह देने का लालच देकर उनके बैंक खाते खुलवाते थे। इन खातों का उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध धन के हस्तांतरण के लिए किया जाता था। जांच में पता चला कि इन खातों में विभिन्न स्रोतों से धन ट्रांसफर किया जाता था, जिसे बाद में अन्य अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल किया जाता था।
मामला तब सामने आया जब विले पार्ले पश्चिम के नेहरू नगर झुग्गी क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके किरायेदार ने उन्हें सूचित किया कि कुछ लोग लाडकी बहीण योजना के नाम पर बैंक खाते खोलने के लिए 1,000 रुपये देने की पेशकश कर रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और मामले की गहराई से जांच की।
जुहू पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर शरद लांडगे ने बताया, "शिकायत मिलने के बाद हमने त्वरित कार्रवाई की। जांच में पता चला कि यह रैकेट न केवल नेहरू नगर, बल्कि धारावी और अन्य झुग्गी क्षेत्रों में भी सक्रिय था। हमने 150 से 200 बैंक खातों को फ्रीज किया है और 19 लाख रुपये से अधिक की राशि बरामद की है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी इस गैंग का हिस्सा थे, जो कम पढ़ी-लिखी महिलाओं को निशाना बनाते थे।"
पुलिस के अनुसार, आरोपी महिलाओं को योजना के नाम पर भ्रमित करते थे और उनके खातों का दुरुपयोग करते थे। लाडकी बहीण योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 से 1,500 रुपये का भुगतान किया जाता है, लेकिन इस रैकेट ने इस योजना का गलत फायदा उठाकर कई महिलाओं को ठगा। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और मामले की जांच जारी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 May 2025 8:53 PM IST