रक्षा: आतंकवाद खत्म किए बिना पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं अतुल भातखलकर

मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र भाजपा इकाई के प्रदेश प्रवक्ता अतुल भातखलकर ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जब तक वह भारत के खिलाफ आतंकवाद और हिंसा को पूरी तरह समाप्त नहीं करता, उसके साथ किसी भी तरह की बातचीत संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत खून और पानी को एक साथ बहने नहीं देगा। भातखलकर ने कहा, "पहले खून बहाना बंद करो, आतंक का ढांचा खत्म करो, फिर बात होगी। व्यापार और आतंक एक साथ नहीं चल सकते।"
भातखलकर ने भारतीय नागरिकों द्वारा तुर्की के बहिष्कार के कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान भारतीयों की जान ले रहा है, तब तुर्की को उसका समर्थन चिंता का विषय है। भारतीयों ने तुर्की से किसी भी तरह का संबंध न रखने और उनके प्रस्तावों को ठुकराने का फैसला किया है, जो राष्ट्रहित में एक मजबूत संदेश है।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई को भी सराहा। भातखलकर ने कहा, "कांग्रेस शासन में हर दो-तीन महीने में देश में बम धमाके होते थे, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के 11 साल के नेतृत्व में एक भी बड़ा विस्फोट नहीं हुआ। आतंकवाद की जड़ें पाकिस्तान में हैं, जिन्हें समाप्त किया जा रहा है।"
भातखलकर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकवादी अड्डों और एयर बेस को नष्ट कर दिया, जिसकी विश्व के रणनीतिक विशेषज्ञों ने सराहना की। भारतीय निर्मित हथियारों ने इस ऑपरेशन में प्रभावी भूमिका निभाई। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बालाकोट हमले की तरह इस बार भी राजनीति करने की कोशिश कर रही है। लेकिन, पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना के साथ एकजुट है।
भातखलकर ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा। नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों ने देश को आतंकवाद के खिलाफ मजबूत बनाया है। उन्होंने भारतीय नागरिकों से अपील की कि वे राष्ट्रहित में एकजुट रहें और किसी भी भारत विरोधी गतिविधि का डटकर मुकाबला करें। भविष्य में भारत विरोधी गतिविधियां पूरी तरह खत्म हो जाएंगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 May 2025 9:18 PM IST