अंतरराष्ट्रीय: चीनी तट रक्षक ने आठ विदेशी मछुआरों को बचाया

बीजिंग, 15 मई (आईएएनएस)। चीनी तट रक्षक (सीसीजी) के अधीनस्थ दूसरे ब्यूरो ने 13 मई को संकट में फंसे आठ विदेशी मछुआरों को सफलतापूर्वक बचाया।
बताया जाता है कि 13 मई की शाम को 5 बजकर 31 मिनट पर उच्च स्तरीय विभाग से सूचना मिली कि दक्षिण कोरिया की मछुआ नाव "887 ईओजिन" पूर्वी चीन सागर में संकट में है। नाव का पतवार टूट चुका है और स्थिति बहुत गंभीर है।
सीसीजी के अधीनस्थ दूसरे ब्यूरो ने सूचना मिलने के बाद तुरंत राहत करने के लिए दो जहाज भेजे। इसके साथ ब्यूरो ने आपात योजना के अनुसार, चच्यांग प्रांत के समुद्री खोज और बचाव केंद्र के साथ संपर्क किया और संयुक्त बचाव किया।
चीनी जहाजों ने सफलता से संकट में फंसे आठ विदेशी मछुआरों को बचाया और सुरक्षित रूप से स्थानांतरित किया। उसके बाद समय पर उन्हें पेय जल व भोजन आदि दैनिक आवश्यकताएं दीं और शारीरिक स्थिति की जांच की। अब सभी मछुआरे सुरक्षित और स्वस्थ हैं।
14 मई को सुबह सीसीजी और दक्षिण कोरिया की जेजू समुद्री पुलिस एजेंसी ने घटना स्थल पर बचाए गए मछुआरों का सफल हस्तांतरण किया। दक्षिण कोरिया की जेजू प्रांतीय सरकार के प्रमुख वू लयेशुन ने जेजू स्थित चीनी कौंसुलेट जनरल जाकर आभार जताया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीसीजी की शीघ्र राहत में सभी आठ मछुआरों को बचाया गया। यह बचाव एक प्रतीकात्मक गतिविधि है। इससे दक्षिण कोरिया व चीन के बीच मित्रता और जेजू व चीन के बीच गहरे संबंध स्पष्ट हुए।
वहीं, चीनी जनरल कौंसुलर छन च्येनच्वुन ने कहा कि चीन और दक्षिण कोरिया समुद्र के पार पड़ोसी हैं। हमारे बीच आदान-प्रदान का इतिहास हजार वर्ष पुराना है। विशेषकर समुद्री सुरक्षा और मछुआरों की आपसी मदद में हमने व्यापक उपलब्धियां हासिल कीं।
वू लयेशुन ने कहा कि इस साल सितंबर में दक्षिण कोरिया और चीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस मौके पर जेजू प्रांत सीसीजी के संबंधित व्यक्तियों को आमंत्रित करेगा और उन्हें मानद निवासियों की उपाधि प्रदान करेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 May 2025 9:20 PM IST