सोफिया और व्योमिका पर सियासत: कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर कैलाश विजयवर्गीय की प्रतिक्रिया, कहा- कोर्ट के आदेश का किया जाएगा पालन

- कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विजय शाह ने दिया विवादित बयान
- विजयवर्गीय ने कहा- कोर्ट के आदेश का किया जाएगा पालन
- इधर, सपा सांसद रामगोपाल वर्मा ने भी दिया है विवादित बयान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के बयान पर सियासत तेज हो गया है। इस बीच मध्य प्रदेश मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- सरकार ने कोर्ट के आदेश का पालन किया है और जो कार्ट का निर्देश होगा, उसका पालन किया जाएगा।
इसके अलावा समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए गए बयान पर मध्य प्रदेश मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "ये शुद्ध रूप से मूर्खतापूर्ण है वह देश को इससे अपना परिचय दे रहे हैं।"
क्या था मंत्री का बयान?
मध्यप्रदेश के महू जिले के रायकुंडा गांव में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते। इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'मोदी जी ने कहा था कि घर में घुसकर मारूंगा। जमीन के अंदर कर दूंगा। आतंकवादी तीन मंजिला घर में बैठे थे। बड़े बम से छत उड़ाई, फिर बीच की छत उड़ाई और अंदर जाकर उनके परिवार की ऐसी की तैसी कर दी। यह 56 इंच का सीना वाला ही कर सकता है।'
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने भी दिया विवादित बयान
इधर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि उनके बारे में किसी को कुछ मालूम नहीं है कि वो कौन है। राम गोपाल यादव ने कहा कि व्योमिका सिंह हरियाणा की है। वह केवल इतने पर ही नहीं रूके बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि एयर मार्शल एके भारती पूर्णिया के यादव हैं। तीनों ही पीडीए सेगमेंट से थे। एक को गाली दी गई क्योंकि उन्हें लगा कि वह मुस्लिम है, एक को राजपूत समझा गया, इसलिए कुछ नहीं कहा गया और दूसरे के बारे में, उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
Created On :   15 May 2025 11:51 PM IST