बयान पर बवाल: मध्य प्रदेश के मंत्री के विवादित बयान पर खूब बरसे अखिलेश यादव, महिला सम्मान को लेकर भी कसा तंज

- मध्य प्रदेश के मंत्री के विवादित बयान पर खूब बरसे अखिलेश
- मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिया विवादित बयान
- अखिलेश यादव ने महिलाओं को लेकर बीजेपी पर बोला हमला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए विवादित बयान के चलते घिरते जा रहे हैं। पूरे मामले को लेकर विपक्ष बीजेपी की खूब फजीहत कर रहा है। इस बीच अखिलेश यादव ने गुरुवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- जश्न जीत का होना चाहिए, सीज का नहीं।
अमेठी में कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि जश्न जीत का होना चाहिए, सीज का नहीं। देश के लिए शांति सबसे पहले है, जिसमें दूसरे देश हस्ताक्षेप ना करें। यह हमारे देश और हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी पहचान है।
देशवासियों के लिए संप्रभुता सबसे बड़ी पहचान- अखिलेश
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि देशवासियों के लिए संप्रभुता सबसे बड़ी और सबसे पहली पहचान के तौर पर है। जहां हम शांतिप्रिय देश हैं वहीं, हम सारे देश की संप्रभुता के लिए उतना ही चिंतित हैं, जितना समय-समय पर शांति के लिए चिंतित रहते हैं। बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि अब दोबारा ऐसा नहीं होने देंगे। दोबारा चूक नहीं होगी, चूक की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। हमारी सुरक्षा और हमारे इंतजाम इतनी बेहतर होनी चाहिए कि दोबारा ऐसी चूक कभी ना हो।
सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा न केवल मध्य प्रदेश से उजागर हुआ है बल्कि, बलिया और बिहार से भी उजागर हुआ है। जो लोग सोशल मीडिया पर हैं, वह मुझसे बेहतर समझते होंगे। हाई कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज हुआ है। यह हाई कोर्ट को इसलिए करना पड़ रहा है।
महिलाओं को लेकर बीजेपी पर बोला हमला
अखिलेश यादव ने कहा कि इन मंत्री ने देश की बहु प्रतिष्ठित अभिनेत्री के खिलाफ उन्होंने सबसे पहले उनके कार्यक्रम को रोका था। उस समय बीजेपी की सरकार के खिलाफ कार्रवाई की होती तो आज देश की कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ इस तरह का व्यवहार करने का उन्हें मौका ही नहीं मिलता। हालांकि, यह पहला ऐसा मौका नहीं है, जब बीजेपी के चरित्र के बारे में सभी को पता चला है, बीजेपी के नेता पहले भी ऐसे काम करते आए हैं।
बीजेपी ने महिलाओं को लेकर नारी वंदन की बात तो करते हैं लेकिन, जब सही सम्मान की बात आती है और उनके रक्षा की बात आती है तो वह बेनकाब हो जाते हैं। कई मौके पर उनका असली चेहरा उजागर हुआ है, यह कोई नई बात नहीं है।
Created On :   15 May 2025 5:54 PM IST