Mayawati On Vijay Shah: बीजेपी मंत्री के विवादित बयान को लेकर मायावती का फूटा गुस्सा, सख्त से सख्त कार्रवाई की करी मांग

- एमपी के मंत्री विजय शाह ने दी विवादित टिप्पणी
- कर्नल सोफिया कुरैशी को दिए गए बयान पर भड़कीं मायावती
- सख्त कार्रवाई की करी मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की विवादित टिप्पणी दी है। विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया है। जिसको लेकर बसपा की मुखिया मायावती का गुस्सा फूटा है। उन्होंने भाजपा की सरकार को घेरते हुए कहा कि, बीजेपी और केंद्र सरकार गंभीरता से लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
बसपा मुखिया ने क्या कहा?
बसपा मुखिया मायावती ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा है कि, 'पहले विदेश सचिव और फिर उसके बाद सेना की महिला अफसर के प्रति घृणित, असभ्य और मर्यादाओं को भूलकर टिप्पणी देना, वाकई में जोश व उमंग के उस पूरे अच्छे माहौल को नष्ट करने वाली है। जब पूरा देश भारतीय सेना की पाकिस्तान के विरुद्ध ’आपरेशन सिंदूर’ की सफलता से उत्साहित है, ऐसे समय में यह बहुत ही दुखद व शर्मनाक है।'
उन्होंने आगे लिखा कि, 'इस क्रम में मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री की तरफ से महिला सेना प्रवक्ता पर की गई अभद्र टिप्पणी को बीजेपी और केंद्र सरकार गंभीरता से लेकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई जरूर करे, जिससे दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों और देश में आपसी भाईचारा व समरसता न बिगड़ने पाए।'
विजय शाह ने मांगी माफी
सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने के कुछ ही घंटों बाद विजय शाह को भोपाल बुलाया गया। इस दौरान भाजपा कार्यालय में उनकी संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ मुलाकात हुई। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा आलाकमान ने विजय शाह के प्रति गंभीर असंतोष जताया। इसके बाद उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। सूत्रों का कहना है कि इस बयान को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने विजय शाह से कड़े शब्दों में समझाइश भी दी है।
इस मामले पर विवाद बढ़ता देख और पार्टी की नाराजगी के चलते विजय शाह ने सार्वजनिक रूप से मांफी मांगी। उन्होंने कहा, "अगर मेरे बयान से कोई समाज या कर्नल सोफिया कुरैशी आहत हुए हैं तो मैं 10 बार माफी मांगता हूं। कर्नल सोफिया मेरी बहन जैसी हैं। मेरा खुद का परिवार भी सैन्य पृष्ठभूमि से है और हमने भी देश के लिए बलिदान दिया है।
Created On :   14 May 2025 3:31 PM IST