MP News: CM Helpline पर ब्लैकमेलर्स की लिस्ट तैयार करने को नेता प्रतिपतक्ष सिंघार ने बताया अलोकतांत्रिक, कहा- फोर्स क्लोज हो रहीं शिकायतें

CM Helpline पर ब्लैकमेलर्स की लिस्ट तैयार करने को नेता प्रतिपतक्ष सिंघार ने बताया अलोकतांत्रिक, कहा- फोर्स क्लोज हो रहीं शिकायतें
मध्य प्रदेश की जनता की समस्याओं का समाधान करने में असफल रही तो अब शिकायतकर्ताओं को “ब्लैकमेलर” और “आदतन शिकायती” बताकर डराने तथा उनके नामों की सूची बनवाने का नया तरीका निकाल लिया है।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सीएम हेल्पलाइन के साथ अन्य पोर्टल पर झूठी ,आदतन शिकायत करने वाले और ब्लैकमेलर्स की लिस्ट तैयार कराने के ब्लैकमेलर्स की लिस्ट को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसे अलोकतांत्रिक बताते हुए कहा, यह आदेश लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर सीधा प्रहार है। नागरिक अपनी समस्या सरकार को नहीं बताएगा तो किससे कहेगा। भाजपा सरकार भी ग़जब है।

प्रदेश की जनता की समस्याओं का समाधान करने में असफल रही तो अब शिकायतकर्ताओं को “ब्लैकमेलर” और “आदतन शिकायती” बताकर डराने तथा उनके नामों की सूची बनवाने का नया तरीका निकाल लिया है। शिकायतकर्ताओं की कुंडली बनाने के बजाय उन अधिकारियों की सूची तैयार की जानी चाहिए जिन्होंने गलत जवाब देकर शिकायतें जबरन फोर्स क्लोज कराईं। सच्चाई यह है कि पूरे मध्यप्रदेश में सीएम हेल्पलाइन पर हजारों शिकायतें अधिकारियों ने बिना समाधान किए फोर्स क्लोज कर दी हैं।

इस आदेश की आड़ में अधिकारी यही चाहते हैं कि जो जागरूक नागरिक जनता की समस्याओं को लेकर शिकायत करें, उन्हें उल्टा केस में फंसाकर परेशान किया जा सके। असलियत यह है कि अधिकारी–कर्मचारी पैसों और दबाव के चलते शिकायतों पर झूठे जवाब दर्ज कर रहे हैं और उन्हें बंद करवा रहे हैं। मध्यप्रदेश में ऐसे हज़ारों उदाहरण मौजूद हैं। नेता प्रतिपक्ष की मांग है कि तत्काल यह आदेश वापस हो। सरकार जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए बनी है, न कि शिकायतकर्ताओं को ब्लैकमेलर घोषित करने के लिए।

Created On :   28 Sept 2025 11:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story