Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने सपा चीफ का नंबर किया ब्लॉक, बताई ये अहम वजह

तेज प्रताप यादव ने सपा चीफ का नंबर किया ब्लॉक, बताई ये अहम वजह
चुनाव प्रचार के दौरान तेज प्रताप का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नंबर ब्लॉक कर दिया है। अखिलेश से नाराज होने की वजह भी बताई।

डिजिटल डेस्क पटना। बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। इससे पहले तेज प्रताप यादव चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं। इन दिनों वे गांवों में लोगों से मुलाकात कर अपनी पार्टी के बारे में बता रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नंबर ब्लॉक कर दिया है। साथ ही उनसे नाराज होने की वजह भी बताई। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर भी उन्होंने तंज कसा है। इसके लेकर तेज प्रताप यादव ने बताया कि सपा प्रमुख उनकी यात्रा में जब शामिल होने को आते थे, तब अखिलेश यादव को फोन मिलाया था, लेकिन उन्होंने मेरा कॉल रिसीव नहीं किया।

तेज प्रताप यादव ने आगे बताया कि वे जिस होटल ताज ठहरे हुए थे। वहां भी मैने मैरे आदमी के हाथों संदेशा पहुंचाया था, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला था। इसके बाद वे मुझे कॉल करते, उसके पहले ही मैंने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया।

लालू-अखिलेश के परिवार का दशकों पुराना रिश्ता

तेज प्रताप ने सपा प्रमुख के नंबर को ब्लॉक करने के साथ उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट को भी अनफॉलो कर दिया। बता दें कि तेज प्रताप यादव आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं। वहीं, अखिलेश यादव दिवंगत मुलायम सिंह यादव के बेटे हैं। जो इस समय सपा पार्टी के चीफ हैं। इन दोनों नेताओं को दशकों पुराने घरेलू रिश्ते है। इतना ही नहीं उनकी दोस्ती भी काफी करीबी की रही है। इस कारण जब अखिलेश यादव बिहार के दौरे पर गए थे तो वे लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके आवास पर भी गए थे। उनकी दोस्ती भी काफी पुरानी है। अखिलेश जब राहुल की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने आए थे। जहां पर उन्होंने राबड़ी देवी से भी मुलाकात की थी। लेकिन, तेज प्रताप के फोन करने के बाद भी कोई उत्तर नहीं मिला। न ही उनसे कोई मुलाकात हुई। तेज प्रताप इसी बात से गुस्सा हो गए हैं।

तेज प्रताप ने बनाई नई पार्टी

तेज प्रताप यादव को लालू यादव ने परिवार और पार्टी से बेदखल कर दिया है। उसके बाद उन्होंने अपनी नई जनशक्ति जनता दल पार्टी बनाई है। चुवान को देखते हुए वे अपनी नई पार्टी को जनता के सामने लगातार ले जा रहे हैं। उन्होंने एक्स पर सार्वजनिक रूप से अपनी पार्टी का ऐलान कर दिया। जिसका चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड है। उन्होंने अपनी पार्टी का ऐलान करते हुए कहा कि अगर बिहार में विकास लाना है तो आपको जनशक्ति जनता दल की सरकार बनानी होगी। हम लोग संपूर्ण विकास करेंगे। शिक्षा और रोजगार सबको यहीं मिलेगा। तेज प्रताप ने अपनी पार्टी के लिए एक नारा भी दिया- "जन-जन की शक्ति, जन-जन का राज, बिहार का विकास करेंगे तेज प्रताप।"

Created On :   29 Sept 2025 11:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story