झारखंड: झामुमो विधायक दशरथ गगराई पर चुनाव में फर्जी पहचान पत्र इस्तेमाल करने का आरोप, विधायक की पहचान पर उठे सवाल तो चुनाव आयोग ने दिए जांच के आदेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड के झामुमो विधायक दशरथ गगराई पर चुनाव में फर्जी पहचान पत्र इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रविकुमार ने औपचारिक शिकायत के बाद सरायकेला-खरसवान के पुलिस उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह को आरोपों की जांच के आदेश दे दिए हैं।
शिकायतकर्ता लालजी राम तियु जो अपने आपको पूर्व सैनिक बता रहा है, शिकायतकर्ता ने 28 जुलाई को मौजूदा विधायक की पहचान पर सवाल उठाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी, शिकायतकर्ता का कहना है कि मौजूदा विधायक दशरथ गगराई असल में रामकृष्ण गगराई हैं, जो असली दशरथ गगराई के बड़े भाई हैं। शिकायतकर्ता ने अपने दावों के पक्ष में 18 सितंबर को एक हस्ताक्षरित हलफनामा, दस्तावेज और कुछ आधिकारिक रिकॉर्ड का हवाला दिया है। दशरथ गगराई खरसावां से तीसरी बार के विधायक है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव समाप्त होने और परिणाम घोषित होने के बाद विधायकों से जुड़े विवादित मामलों का निपटारा राज्य के राज्यपाल को और सांसदों से जुड़े विवादों का निपटारा राष्ट्रपति करते हैं। झामुमो विधायक दशरथ गगराई ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा मैंने जो हलफनामे और दस्तावेज जमा किए उनकी विधानसभा चुनावों में तीन बार जांच की गई। आरोप निराधार हैं। विधायक का कहना है कि नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी शिकायतकर्ता अब बेल पर बाहर हैं और उसकी सत्ता में बैठे लोगों पर झूठे आरोप लगाने की आदत बन चुकी है।
Created On :   29 Sept 2025 11:16 AM IST