Breaking News: आज की बड़ी खबरें 29 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 30 Sept 2025 1:03 AM IST
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, भारी मात्रा में मादक पदार्थ नष्ट
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक मेगा ड्रग डिस्ट्रक्शन इवेंट आयोजित कर 1,847 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थों को नष्ट किया। इनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 35 करोड़ रुपए बताई गई। यह कार्यक्रम जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के समीप बायोटिक वेस्ट सॉल्यूशन्स प्रा. लि. परिसर में हुआ। इस अवसर पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा मौजूद थे।
- 30 Sept 2025 12:37 AM IST
पश्चिम मध्य प्रदेश में 42 हजार स्थानों पर सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित
मध्य प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में 42 हजार स्थानों पर सोलर रूफ टॉप संयंत्र स्थापित हो चुके हैं। सेवा पखवाड़े में मालवा-निमाड़ के 1000 से अधिक उपभोक्ताओं ने अपने यहां संयंत्र लगाए हैं। पिछले वर्ष से लागू पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत 24 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को 180 करोड़ की सब्सिडी दी जा चुकी है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपभोक्ताओं को पर्यावरण संरक्षण और बिल में बचत जैसे प्रेरक कार्यों के लिए बधाई दी है।
- 30 Sept 2025 12:11 AM IST
बिहार में सियासी हलचल तेज, उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात करेंगे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गायक पवन सिंह मंगलवार को सुबह 10 बजे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात उपेंद्र कुशवाहा के दिल्ली स्थित आवास पर तय की गई है।
- 29 Sept 2025 11:59 PM IST
उत्तर प्रदेश अयोध्या में रामलीला में रावण दहन पर लगी रोक
अयोध्या में फिल्मी रामलीला में रावण दहन पर लग गई है। जिला प्रशासन ने रावण दहन की अनुमति नहीं दी। प्रशासन का कहना है कि रावण दहन गैर पारंपरिक है, इसलिए अनुमति नहीं दी गई।
- 29 Sept 2025 11:36 PM IST
सांगानेर को मिली 700 करोड़ की सौगात, सीएम भजनलाल बोले- विकास हमारी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 29 सितंबर को सांगानेर विधानसभा क्षेत्र को 700 करोड़ रुपये से अधिक की कई बड़ी सौगातें दीं। खरबास चौराहा, सांगानेर स्टेडियम और त्रिवेणी पुलिया शनि मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रमों में उन्होंने कुल 16 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और उद्घाटन किया।
- 29 Sept 2025 11:14 PM IST
जम्मू मंडल में बारिश के बाद ट्रेन सेवाएं फिर शुरू
उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में पिछले कुछ दिनों से हुई भारी बारिश और जलभराव के कारण कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी थीं, जबकि कुछ को गंतव्य से पहले रोकना पड़ा था। अब राहत की खबर है कि मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार और उनकी टीम ने ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार निरीक्षण किया और ट्रेन सेवाओं को धीरे-धीरे बहाल करना शुरू कर दिया है। चौथे चरण में कई ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हो रहा है, जिससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिलेगी।
- 29 Sept 2025 10:41 PM IST
यूपी-रेरा की सख्त कार्रवाई महागुन, माहालक्ष्मी और गौड़संस समेत कई नामी बिल्डरों पर गिरी गाज
उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (यूपी-रेरा) ने एक बार फिर रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।
- 29 Sept 2025 9:59 PM IST
महाराष्ट्र में बाढ़ से परेशान किसानों को तत्काल राहत की जरूरत - अमोल कोल्हे
महाराष्ट्र में बाढ़ की स्थिति ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। एनसीपी (एसपी) सांसद अमोल कोल्हे ने केंद्र सरकार से किसानों के लिए तत्काल और ठोस राहत की मांग की है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है और वे केंद्र से प्रभावी मदद की उम्मीद कर रहे हैं। राहत कार्यों में देरी नहीं होनी चाहिए और किसानों को जल्द से जल्द सहायता मिलनी चाहिए, ताकि वे फिर से अपने जीवन और खेती को पटरी पर ला सकें।
- 29 Sept 2025 9:55 PM IST
ईडी ने रंजीत ऑटोमोबाइल्स के खिलाफ अभियोजन शिकायत दायर की तो अदालत ने लिया संज्ञान
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के भोपाल जोनल ऑफिस ने 23 सितंबर को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के अंतर्गत रंजीत ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड, रंजीत मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के विरुद्ध विशेष न्यायालय (पीएमएलए), भोपाल के समक्ष अभियोजन शिकायत (पीसी) दायर की। न्यायालय ने धन शोधन के अपराध का संज्ञान लिया है।
- 29 Sept 2025 9:31 PM IST
ईडी का बड़ा एक्शन, गोवा के बिग डैडी कैसिनो समेत कई राज्यों में मारी रेड
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पणजी जोनल ऑफिस ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) 1999 के प्रावधानों के तहत कई राज्यों में रेड मारी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने 28-29 सितंबर को गोवा, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और राजकोट में गोल्डन ग्लोब होटल्स प्राइवेट लिमिटेड, वर्ल्डवाइड रिसॉर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और बिग डैडी कैसीनो, गोवा से संबंधित 15 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया।
Created On :   29 Sept 2025 8:02 AM IST











