- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- गरबा का जुनून...बारिश भी ठंडा नहीं...
छिंदवाड़ा भास्कर गरबा महोत्सव: गरबा का जुनून...बारिश भी ठंडा नहीं कर पाई जोश, भीगते हुए जमकर नाचे
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव में शनिवार को शहरवासियों का गरबा के प्रति जुनून देखने को मिला। गरबा महोत्सव छिंदवाड़ावासियों के लिए उत्साह और उमंग का मेला बनकर आया है। नागपुर रोड स्थित मोती रॉयल पैलेस में शनिवार की शाम को गरबा प्रारंभ होने के कुछ देर बाद ही रिमझिम और फिर तेज बारिश शुरु हो गई। झमाझम बारिश भी शहरवासियों के गरबा के प्रति जुनून को कम नहीं कर पाई। बारिश में भी प्रतिभागी गरबा के माध्यम से मां आदिशक्ति की आराधना में लीन नजर आए। गरबा के उत्साह के रेले में युवा तरंग थिरकती रही। न कदम थमे, न मन भरा। बारिश बहुत तेज हुई तो प्रतिभागी हॉल में पहुंचकर ढोल की थाप पर गरबा खेलने लगे। बारिश का वेग कुछ कम हुआ तो प्रतिभागी वापिस मैदान में पहुंचे और लाइव आर्केस्ट्रा की धुनों पर अनुशासित और लयबद्ध होकर गरबा करने लगे। खास बात यह रही कि बारिश के दौरान गरबा के प्रति उत्साह व जुनून सिर्फ प्रशिक्षित प्रतिभागियों में ही नहीं दिखा, बल्कि गरबा देखने पहुंचे शहरवासियों ने भी ओपन सर्किल में पहुंचकर बारिश के बीच गरबा खेलने का आनंद लिया।
देशभक्ति की झलक..हाथों में तिरंगा थामे पहुंचे प्रतिभागी
पूर्णत: पारिवारिक माहौल में आयोजित गरबा महोत्सव में शनिवार को हम हैं हिंदुस्तानी थीम पर विभिन्न संस्कृतियों का संगम देखने को मिला। देश के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा में आए प्रतिभागियों ने हिन्दी-गुजराती व राजस्थानी गीतों की धुन पर उत्साह से गरबा-डांडिया किया। कोई पारंपरिक गुजराती-राजस्थानी परिधानों में पहुंचा, कोई मराठी-बंगाली वेशभूषा में। आदिवासी, पंजाबी, साउथ इंडियन परिधानों में भी पार्टिसिपेंट्स नजर आए। वहीं देशभक्ति की झलक भी देखने को मिली। कोई हाथों में तिरंगा थामे, तो कोई तीन रंग की पगड़ी पहने नजर आया। गुजरात के रंग मिलन संस्था के दिनेश शिकारी के निर्देशन में प्रतिभागियों ने कदम से कदम मिलाते हुए जोश व उत्साह से गरबा, डांडिया किया।
Created On :   29 Sept 2025 1:22 PM IST












