Panna News: पोषण पुनर्वास केन्द्रों में अति व मध्यम कुपोषित बच्चों के पोषण व उपचार की करें सतत व्यवस्था

पोषण पुनर्वास केन्द्रों में अति व मध्यम कुपोषित बच्चों के पोषण व उपचार की करें सतत व्यवस्था
  • पोषण पुनर्वास केन्द्रों में अति व मध्यम कुपोषित बच्चों के पोषण व उपचार की करें सतत व्यवस्था
  • कलेक्टर ने टीएल बैठक में समीक्षा कर दिए निर्देश

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टे्रट सभाकक्ष में हुई टीएल बैठक के दौरान विभिन्न लंबित प्रकरणों के निराकरण सहित विभिन्न योजनाओं में हितग्राहीमूलक गतिविधियों के क्रियान्वयन व प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दो दिवस में गत अप्रैल माह की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का प्राथमिकता के साथ संतुष्टिपूर्वक निराकरण के निर्देश भी दिए गए। साथ ही वर्तमान स्थिति में डी श्रेणी वाले विभाग के अधिकारियों को तत्परतापूर्वक कार्य कर 15 मई तक निम्न श्रेणी से बाहर आने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान अमानगंज सीएमओ राममिलन तिवारी को मैपिंग में सुधार तथा अधिक संख्या में लंबित शिकायतों वाले विभाग प्रमुखों को जवाबदेही के साथ शिकायत निराकृत करने के लिए कहा। इसके अलावा तीन श्रेणियों में प्रति दिवस जिले की रैकिंग में सुधार के दृष्टिगत भी आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में सीएचओ, आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम को पाबंद कर प्रतिदिन सीएचओ वाइज लिस्ट अनुसार लक्ष्य के विरूद्ध कार्ड बनाने का कार्य पूरा करें।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक को कृत्रिम गर्भाधान और केसीसी प्रकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा आदिम जाति कल्याण विभाग के क्षेत्र संयोजक को विभागीय कार्यों में सहूलियत के दृष्टिगत आवश्यकता मुताबिक छात्रावास अधीक्षकों का सहयोग प्राप्त करने तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी को गत शैक्षणिक सत्र की छात्रवृत्ति के समस्त प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश भी दिए। समग्र ई-केवायसी कार्य में लापरवाही बरतने वाले सचिव एवं रोजगार सहायक तथा वार्ड प्रभारी के विरूद्ध कार्रवाई की बात कही। बैठक में स्थानीय निकायवार पेेंशन हितग्राहियों के आधार ई-केवायसी तथा लक्ष्य आधारित विकास योजनाओं में मासिक लक्ष्य निर्धारित कर वांछित कार्यवाही के लिए राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन, उप संचालक पशुपालन और सहायक संचालक उद्यानिकी को दिए गए।

एनआरसी में निरंतर दर्ज हो कुपोषित बच्चों की उपस्थिति

कलेक्टर ने कहा कि जिले के समस्त पोषण पुनर्वास केन्द्रों में अति व मध्यम कुपोषित बच्चों के पोषण व उपचार की सतत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी को आंगनबाडी कार्यकर्ता और पर्यवेक्षकों को इसके लिए सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों के डिस्चार्ज उपरांत भी इनके फॉलोअप की समुचित व्यवस्था हो। टीएल बैठक में ई-ऑफिस के क्रियान्वयन के लिए शेष विभागों द्वारा तत्काल ऑनबोर्ड होने तथा जिन विभागों में वांछित कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है वहां तत्काल ई-ऑफिस पर फाइल मूवमेन्ट शुरू कराने के लिए कहा। अब तक 11 विभाग एवं शाखाओं क्रमश: कलेक्टर कार्यालय, अधीक्षक भू-अभिलेख, ई-गवर्नेंस, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कोषालय, महिला एवं बाल विकास, लोक सेवा प्रबंधन, श्रम, आर्थिक योजना एवं सांख्यिकी तथा तकनीकी शिक्षा विभाग में ई-ऑफिस के क्रियान्वयन संबंधी कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर ने कहा कि विभाग द्वारा ई-ऑफिस पर ऑनबोर्ड होने के उपरांत हार्ड कॉपी का आदान प्रदान बंद होगा। उन्होंने किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के अविलंब निराकरण के निर्देश दिए।

टीएल बैठक में गौशालाओं के बेहतर संचालन के लिए योजना तैयार करने श्री जुगल किशोर लोक निर्माण के लिए ठेकेदार को हैण्डओवर कार्यवाही, नेशनल हाईवे पर डिवाईडर निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने, नगर पालिका पन्ना के नवीन भवन के लिए भूमि चिन्हांकन, पहाडकोठी पर अटल नगर वन के निर्माण के लिए पूर्व निर्मित सीसी रोड की चौडाई बढाने के लिए संशोधित प्रस्ताव तैयार करनेए थोक सब्जी मंडी के लिए स्थल आवंटन इत्यादि मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा आगामी 31 मई तक चना, मसर एवं सरसों की खरीदी के लिए निर्धारित 17 केन्द्रों पर बारदाना एवं मानव संसाधन की उपलब्धता एवं उपार्जित स्कंध के परिवहन पर भी चर्चा की गई। केन बेतवा लिंक परियोजना अंतर्गत पन्ना नेशनल पार्क को प्रभावित वन भूमि के बदले अमानगंज के निकट उडला गांव में आवंटित तीन सर्वे नम्बर की राजस्व भूमि से पक्के अतिक्रमण को हटाने के निर्देश भी दिए गए।

29 मई को आ सकते हैं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

कलेक्टर ने जानकारी दी कि आगामी 29 मई को छत्रसाल जयंती पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पन्ना आगमन प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री इस अवसर पर नगर के पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउण्ड में पन्ना नगर के तीसरे गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर 200 जोडों का सामूहिक विवाह भी संपन्न कराया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के सम्मेलन सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी होगा। जिला कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन के दृष्टिगत तथा संस्कृति विभाग के कैलेन्डर में महाशिवरात्रि एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की भांति छत्रसाल जयंती को भी शामिल कराने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

Created On :   14 May 2025 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story