Panna News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चारपहिया व मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, बैंक के पास हुआ हादसा

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चारपहिया व मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, बैंक के पास हुआ हादसा
  • तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चारपहिया व मोटरसाइकिल को मारी टक्कर
  • बैंक के पास हुआ हादसा

Panna News: शहर में बेलगाम बड़े वाहनों खासकर ट्रैक्टरों की वजह से दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सुबह 11 बजे इंडियन बैंक के पास व्यस्त सडक़ पर हुआ जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक चारपहिया वाहन और कई मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई लेकिन वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर के आगे चल रहे चारपहिया वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे पीछे आ रहे ट्रैक्टर का ब्रेक समय पर नहीं लग सका और चालक ने वाहन को बचाने की कोशिश में बगल में खड़ी कई मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। सुबह 11 बजे हुए इस हादसे के समय सडक़ पर काफी भीड़ थी जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दुर्घटना के बाद मौके पर काफी देर तक जाम लगा रहा। स्थानीय लोगों ने यातायात पुलिस से शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने की मांग की है। साथ ही उन्होंने इंडियन बैंक से गांधी चौक मार्ग के पास तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर लगाने की भी मांग की है।

Created On :   13 Aug 2025 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story