- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला पंचायत में कार्यशाला का हुआ...
Panna News: जिला पंचायत में कार्यशाला का हुआ आयोजन, उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों को किया गया सम्मानित

- जिला पंचायत में कार्यशाला का हुआ आयोजन
- उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों को किया गया सम्मानित
Panna News: जिला पंचायत पन्ना के सभागार में मंगलवार को पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे, उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव सहित जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, अतिरिक्त सीईओ अशोक कुमार चतुर्वेदी, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार भी उपस्थित रहे। इस दौरान पीएआई 1.0 का विमोचन किया गया। पन्ना जिले में इस पंचायत विकास सूचकांक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पन्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत रक्सेहा को बतौर प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपए एवं ग्राम पंचायत बिलखुरा को बतौर द्वितीय पुरस्कार 7100 रुपए तथा शाहनगर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मैन्हा को तृतीय पुरस्कार के रूप में 5100 रुपए प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त सात ग्राम पंचायतों क्रमश: पिपरिया कला, रूपझिर, बीहरसरवरिया, भसूडा, जमुनहाई, बाराकगरेका एवं बरियारपुर कुर्मियान को 2100-2100 रुपए की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य 10 चयनित ग्राम पंचायत भिलसांय, मुरकुछु, हरदुआ रावजू, मलघन, बिसानी, देवरी, ककरा, झांझर, लोढापुरवा एवं पहाडीखेरा को भी प्रशस्ति पत्र, श्रीफल एवं सॉल देकर सम्मानित किया गया। जिला पंचायत सभागार में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा की गई। अध्यक्ष ने पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण किया।
कार्यक्रम का समन्वय जिला परियोजना प्रबंधक ने किया तथा पंचायत उन्नति सूचकांक के मास्टर ट्रेनर ईटीसी लवली मिश्रा के द्वारा पीएआई 1.0 का विमोचन एवं प्रचार-प्रसार कर पंचायत उन्नति सूचकांक के वेबसाइट में प्रविष्टि करने के बारे में बताया गया एवं अन्य जानकारियां ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच, जिला व जनपद अधिकारियों एवं जिला पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी के समक्ष प्रदर्शित किया गया। ईटीसी नौगांव छतरपुर के ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण संपन्न कराया गया एवं भविष्य में अच्छा और बेहतर कार्य करने के लिए पंचायत उन्नति सूचकांक के आधार पर वर्ष 2023-24 में अव्वल श्रेणी में आने के लिए सभी को प्रेरित किया गया। भविष्य में इसी पोर्टल के आधार पर पंचायत के विकास का मूल्यांकन किया जाएगा। जिसमें सरकार के लाइन विभागों की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी। कार्यशाला में जानकारी दी गई कि डेटा की विसंगति को दूर करने के लिए भारत सरकार ने इस पोर्टल के माध्यम से जमीनी स्तर पर विकास के मूल्यांकन को सुनिश्चित करने के लिए एक नई पहल शुरू की है। इससे ग्राम पंचायत के विकास को राष्ट्रीय स्तर पर एक डैश बोर्ड पर देखा जा सकेगा। कार्यशाला में अन्य जनप्रतिनिधियों सहित लाइन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रविकांत चतुर्वेदी, जिला समन्वयक मुकेश त्रिपाठी, कम्प्यूटर ऑपरेटर रवि कुमार सेन एवं जनपद की टीम भी उपस्थित रही।
Created On :   13 Aug 2025 12:31 PM IST