Panna News: स्वतंत्रता दिवस पर माँ कलेही परिसर में होगा सामूहिक ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्वतंत्रता दिवस पर माँ कलेही परिसर में होगा सामूहिक ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • स्वतंत्रता दिवस पर माँ कलेही परिसर में होगा
  • सामूहिक ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

Panna News: आगामी 79वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश प्रदेश सहित जिले भर में तैयारियां जोरों पर है। इसी को लेकर मंगलवार को एसडीएम समीक्षा जैन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनपद पंचायत सीईओ अखिलेश उपाध्याय, नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत और कुछ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। विदित हो कि गत कुछ वर्षों से गणतंत्र दिवस समारोह के सामूहिक कार्यक्रम की व्यवस्था जनपद पंचायत एवं स्वतंत्रता दिवस के सामूहिक कार्यक्रम की व्यवस्था नगर परिषद की होती है उसी तारतम्य में पूर्व बैठक में आगामी 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह, सामूहिक ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन की जिम्मेदारी नगर परिषद को सौंपी गई। लगभग एक दशक से इन राष्ट्रीय पर्वों का आयोजन महाराजा छत्रसाल स्टेडियम में होता आ रहा है किंतु इस वर्ष अतिवृष्टि होने के कारण स्टेडियम में कीचड़ और जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिससे कार्यक्रम आयोजन के स्थान में परिवर्तन कर पवई से डेढ़ किलोमीटर दूर माँ कलेही देवी परिसर में किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

छत्रसाल स्टेडियम में क्यों नहीं हो रही स्थाई व्यवस्था

अब सवाल यह उठता है की जब नगर के बीचों-बीच महाराजा छत्रसाल स्टेडियम है तो वहां पर स्थाई व्यवस्था क्यों नहीं की जाती है। प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को प्रतिवर्ष मनाया जाता है और इस दौरान वर्षा ऋतु होती है तो बारिश का होना स्वाभाविक है। ऐसे में यदि महाराजा छत्रसाल स्टेडियम में ही स्थाई व्यवस्था हो जाती तो सार्वजनिक ध्वजारोहण समारोह के लिए स्थान चयन के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पडता आगामी वर्षों में शासन प्रशासन को इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने में किसी तरह से कोई बाधा उत्पन्न न हो और इसके साथ ही विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छोटे-बड़े नन्हे-मुन्ने भैया-बहन जो एक-एक सप्ताह तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर तैयारी करते हैं उनका भी मनोबल ना टूटे।

Created On :   13 Aug 2025 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story