Panna News: छत्रशाल महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब द्वारा एड्स जागरूकता सत्र आयोजित

छत्रशाल महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब द्वारा एड्स जागरूकता सत्र आयोजित
  • छत्रशाल महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब द्वारा
  • एड्स जागरूकता सत्र आयोजित

Panna News: प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के रेड रिबन क्लब द्वारा प्राचार्य डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा 12 अगस्त से 12 अक्टूबर 2025 तक एड्स तथा यौन संचारित संक्रमण के विरुद्ध चलने वाले सघन जागरूकता अभियान का शुभारंभ 12 अगस्त 2025 को किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य ने युवाओं को एड्स से बचाव हेतु प्रेरित करते हुए बताया कि इसके संक्रमण से बचाव ही सर्वोत्तम इलाज है इसलिए स्वयं के प्रति जिम्मेदार बने।

कार्यक्रम में जिला एड्स नियंत्रण समिति जिला चिकित्सालय पन्ना से उपस्थित ओएसटी अशोक कुशवाहा द्वारा स्वयंसेवकों को एड्स से बचाव के तौर तरीकों से जागरूक किया एवं नोडल अखिलेश श्रीवास ने यौन संचारित संक्रमण के विभिन्न प्रकारों पर प्रकाश डालते हुए एड्स एवं यौन संचारित रोगों के बचाव एवं इलाज की जानकारी के साथ ही जिला अस्पताल पन्ना में इलाज हेतु उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. मनोज कुमार शुक्ल ने एड्स के विभिन्न पहलुओं की जानकारी विस्तार से दी। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डी.पी. कुशवाहा, डॉ. पियूषा शर्मा, अरविंद निषाद, एनसीसी प्रभारी डॉ. सिद्धू सिंह, डॉ. सचिन गोयल, डॉ. राम मोहन तिवारी, शुभम पाठक, डॉ. बी.एन. जयसवाल, डॉ. नंद कुमार पटेल एवं सैकड़ों स्वयंसेवकों ने सहभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के अंत में एड्स जागरूकता शपथ ग्रहण करवाई गई।

Created On :   13 Aug 2025 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story