- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- डायमण्ड पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक...
Panna News: डायमण्ड पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास

- डायमण्ड पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास
Panna News: स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए शिक्षा विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दूसरा सामूहिक अभ्यास प्रदर्शन मंगलवार को डायमंड पब्लिक हाई स्कूल प्रांगण में किया गया। पूर्व अभ्यास कार्यक्रम में जूनियर और सीनियर वर्ग से तीन-तीन विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जूनियर वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर, लिस्यु आनंद स्कूल और ब्लू स्काई विद्यालय तथा सीनियर वर्ग से संदीपनी उ.मा. विद्यालय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय और महर्षि विद्यालय की पूर्व तैयारी आयोजन समिति द्वारा देखी गई। इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य रंजना खरे, जिला कीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा, प्राचार्य सुधा पटेरिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रमोद अवस्थी, डायमंड पब्लिक स्कूल के संचालक सेवक लाल कुशवाहा, जिला साक्षरता प्रभारी शरद श्रीवास्तव, राजकुमार रिछारिया, अमित परमार, देव विश्वकर्मा, कृष्णा यादव और हरी नारायण पाण्डेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की समस्त कार्यक्रमों की पूर्व तैयारी की अंतिम रिहर्सल पुलिस परेड ग्राउंड पर आज १३ अगस्त बुधवार को सुबह ०9 बजे से प्रारंभ होगी।
Created On :   13 Aug 2025 12:17 PM IST