Panna News: घर में घुसने के शक पर विवाद, दो पक्षों में मारपीट

घर में घुसने के शक पर विवाद, दो पक्षों में मारपीट
कोतवाली थाना क्षेत्र के आगरा मोहल्ला में दिन शुक्रवार की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Panna News: कोतवाली थाना क्षेत्र के आगरा मोहल्ला में दिन शुक्रवार की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले पक्ष के फरियादी विजय रैकवार पिता हरप्रसाद रैकवार उम्र 28 वर्ष निवासी खजुराहो हाल किरायेदार वार्ड क्रमांक 10 आगरा मोहल्ला पन्ना ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शुक्रवार की रात करीब 8:15 बजे जब वह अपने ममेरे भाई हिमांशु उर्फ बाबू रैकवार के साथ घर के पास था तभी मोहल्ले के महेश रैकवार उनके बेटे लकी और हरीश वहां आ पहुंचे। उन्होंने घर में घुसने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज की और लकड़ी के डंडों से विजय व हिमांशु पर हमला कर दिया।

विजय के सिर में और हिमांशु के कान में चोट आई। मारपीट के बाद तीनों आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। दूसरे पक्ष के फरियादी महेश रैकवार पिता प्रेमलाल रैकवार उम्र 48 वर्ष निवासी आगरा मोहल्ला पन्ना ने रिपोर्ट में बताया कि वह 5 नवंबर को परिवार सहित अपनी ससुराल मुडवारी गया था। ०7 नवंबर की रात जब लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ और सामान बिखरा मिला। पूछताछ में मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उनके घर के पास ब्रजेन्द्र रैकवार और बाबू रैकवार देखे गए थे। जब महेश ने दोनों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया जिससे महेश के सिर पर चोट आई। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। पुलिस ने इस पक्ष की रिपोर्ट पर भी मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।

Created On :   9 Nov 2025 11:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story