Panna News: जपं शाहनगर में वंदे मातरम के १५० वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित

जपं शाहनगर में वंदे मातरम के १५० वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित
राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के गौरवशाली 150 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष आशीष खरे, शाहनगर जनपद पंचायत सीईओ भगवान सिंंह राजपूत ने सुबह 10 बजे जनपद सभागार बैठक हॉल में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये एवं उपस्थित जनपद स्टाफ के साथ वंदे मातरम का सुमधुर गायन किया गया।

Panna News: राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के गौरवशाली 150 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष आशीष खरे, शाहनगर जनपद पंचायत सीईओ भगवान सिंंह राजपूत ने सुबह 10 बजे जनपद सभागार बैठक हॉल में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये एवं उपस्थित जनपद स्टाफ के साथ वंदे मातरम का सुमधुर गायन किया गया।

इस अवसर जपं अध्यक्ष आशीष खरे ने कहा की देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर सभी को शुभकामनायें दीं। मातृभूमि के प्रति समर्पण, त्याग और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने वाला यह अमर गीत युगों-युगों तक हम सभी को देशहित के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता रहेगा। इस अवसर पर खन्ङ पंचायत अधिकारी अजय द्विवेदी, लेखा अधिकारी पुष्पेन्द नागर, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लाक समन्यवक रविन्द्र विश्वकर्मा, ङीईओ महेन्द्र गुप्ता सहित समस्त स्टाप मौजूद रहा।

Created On :   9 Nov 2025 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story