Panna News: सोशल मीडिया पर युवती की अश्लील फोटो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर युवती की अश्लील फोटो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर महिलाओं के विरुद्ध आपत्तिजनक एवं अश्लील सामग्री प्रसारित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध निरंतर कठोर एवं त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

Panna News: पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर महिलाओं के विरुद्ध आपत्तिजनक एवं अश्लील सामग्री प्रसारित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध निरंतर कठोर एवं त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर युवती की अश्लील फोटो अपलोड कर वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ०८ अक्टूबर २०२५ को फरियादिया द्वारा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई गई थी। एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से महिला एवं बालक-बालिकाओं से संबंधित अपराधों की गोपनीय शिकायत दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध है जिसमें पीडिता अपनी पहचान छिपाकर यौन उत्पीडऩ या अश्लील सामग्री से संबंधित अपराध की सूचना दर्ज करा सकती हैं। शिकायत में आरोप लगाया गया कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर फरियादिया की अश्लील फोटो अपलोड की गईं तथा गंदे एवं आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट किए गए जिससे उक्त फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। प्रकरण पर थाना सलेहा में धारा 79, 351(२) बीएनएस एवं धारा 67 आईटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा सीएसएएम संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता एवं गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के पालन में सायबर सेल पन्ना द्वारा शिकायत पर तकनीकी विश्लेषण कर संदिग्ध आरोपी जानू कुशवाहा पिता स्वामी प्रसाद कुशवाहा उम्र २७ वर्ष निवासी ग्राम नैगुवां थाना सलेहा की पहचान की गई जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री वंदना चौहान के मार्गदर्शन में विवेचना अधिकारी निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार द्वारा थाना प्रभारी सलेहा उपनिरीक्षक बलबीर सिंह एवं साइबर सेल पन्ना की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी का पता लगाते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल जप्त किया गया है तथा उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।

यह रहे कार्यवाही में शामिल

इस कार्र्यवाही में निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार, थाना प्रभारी सलेहा उपनिरीक्षक बलवीर सिंह, प्रधान आरक्षक आदित्य कुशवाहा, आरक्षक भरत पाण्डेय, बब्लू पटेल, जीतेन्द्र सिंह व सायबर सेल पन्ना की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वह सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या अश्लील सामग्री देखने या साझा करने से बचें तथा ऐसी किसी भी घटना की सूचना राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करायें।

Created On :   8 Nov 2025 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story