- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सिस्टम की लापरवाही से संबल की राशि...
Panna News: सिस्टम की लापरवाही से संबल की राशि से वंचित हुआ गरीब परिवार, पांच माह से अटका था सत्यापन

Panna News: रैपुरा कस्बे के संजयनगर निवासी मनीराम रैकवार का परिवार शासन की संबल योजना के लाभ से वंचित रह गया कारण सिस्टम की सुस्ती और प्रशासनिक लापरवाही। गरीब मजदूर मनीराम ने मई 2025 में संबल योजना के अंतर्गत पंजीयन के लिए आवेदन किया था ताकि असंगठित श्रमिक वर्ग को मिलने वाली योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके। पांच माह तक फाइल जनपद स्तर पर लंबित रही और अक्टूबर 2025 में मनीराम का निधन हो गया। अब परिवार को बताया जा रहा है कि सत्यापन मृतक के जीवनकाल में पूर्ण नहीं हुआ इसलिए राशि नहीं मिल सकेगी। मनीराम के बेटे अभिलाष रैकवार और छोटू रैकवार ने बताया कि उन्होंने 19 मई 2025 को संबल कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके बाद 18 जुलाई 2025 को पंचायत स्तर से आवेदन की सत्यापित रिपोर्ट जनपद को भेज दी गई थी परंतु जनपद स्तर पर सत्यापन प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं की गई। इसी देरी के बीच अक्टूबर माह में मनीराम का निधन हो गया।
यह भी पढ़े -लघु वनोपज मूल्य संवर्धन हेतु भोपाल में प्रशिक्षण आयोजित, दक्षिण वनमण्डल के प्रयासों की सराहना
गरीबी और मजदूरी पर आश्रित यह परिवार अब शासन से मिलने वाली दुर्घटना मृत्यु सहायता राशि व अन्य लाभों से पूरी तरह वंचित रह गया है। घर की आर्थिक स्थिति दयनीय है और परिवार के पास फिलहाल कोई आय का स्थायी साधन नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जनपद स्तर पर समय पर संबल सत्यापन हो जाता तो मनीराम के परिवार को राहत राशि और अन्य सहायता मिल सकती थी। यह घटना न केवल एक परिवार की पीड़ा को उजागर करती है बल्कि यह भी दर्शाती है कि सिस्टम की धीमी कार्यप्रणाली और जिम्मेदारों की लापरवाही किस तरह से गरीबों के हक पर भारी पड़ रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में विशेष समीक्षा कर मृतक के परिवार को संबल योजना के तहत मिलने वाली राशि मानवीय आधार पर प्रदान की जाए ताकि भविष्य में किसी जरूरतमंद परिवार को ऐसी त्रासदी का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़े -युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव परिणाम घोषित, राजपाल सिंह सौरभ जिला अध्यक्ष और उदित देव सिंह प्रदेश सचिव हुए निर्वाचित
इनका कहना है
मैं चेक करवाकर बता पाऊंगा ऐसा क्यों हुआ फिर जानकारी देते हैं।
भगवान सिंह, सीईओ जपं शाहनगर
Created On :   8 Nov 2025 12:39 PM IST












