- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लघु वनोपज मूल्य संवर्धन हेतु भोपाल...
Panna News: लघु वनोपज मूल्य संवर्धन हेतु भोपाल में प्रशिक्षण आयोजित, दक्षिण वनमण्डल के प्रयासों की सराहना

- लघु वनोपज मूल्य संवर्धन हेतु भोपाल में प्रशिक्षण आयोजित
- दक्षिण वनमण्डल के प्रयासों की सराहना
Panna News: भोपाल में मध्यप्रदेश वन विभाग के लघु वनोपज संघ द्वारा प्रदेशभर की विभिन्न वन समितियों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में लघु वनोपज की बेहतर मूल्य प्राप्ति के उद्देश्य से पैकेजिंग, लेबलिंग और विपणन मार्केटिंग पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। प्रशिक्षण के दौरान श्रीमती समिता रजौरा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं प्रबंध संचालक, म.प्र. राज्य लघुवनोपज संघ ने दक्षिण पन्ना वनमंडल की आदिवासी महिलाओं द्वारा निर्मित महुआ लड्डु की सराहना करते हुए आगामी वन मेले में इन्हें व्यापक स्तर पर प्रदर्शित और प्रोत्साहित करने की बात कही। उन्होंने कल्दा वन धन विकास केंद्र द्वारा उत्पादित जंगल शहद एवं चिरौंजी की उत्कृष्ट गुणवत्ता की भी प्रशंसा की तथा इन्हें स्थानीय आदिवासी समुदाय के लिए एक सशक्त रोजगार माध्यम बताया। इस प्रशिक्षण में दक्षिण पन्ना वनमंडल की टीम ने प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा अधिकारी अक्षत जैन के नेतृत्व में सक्रिय भागीदारी की।
Created On :   7 Nov 2025 5:03 PM IST













