- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला अस्पताल की चौकी में गंदगी का...
Panna News: जिला अस्पताल की चौकी में गंदगी का आलम, पूरे अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा है चौकी पर

- जिला अस्पताल की चौकी में गंदगी का आलम
- पूरे अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा है चौकी पर
Panna News: जिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉक्टर, स्टॉफ नर्स व अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ सहित भर्ती मरीजों के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना न घटे तथा किसी भी प्रकार से विवाद की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस द्वारा अस्पताल में चौकी बनाई गई है। जिसमें नियमित रूप से पुलिस बल की चौबीस घण्टे व सातों दिन ड्यूटी रहती हैं परंतु वर्तमान में इस चौकी में गंदगी का आलम बना है। अस्पताल परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार के पास ही बनीं चौकी में चारों ओर बरसात के कारण काई लगी हुई वहीं लोगों के द्वारा बताया गया कि यहां पर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा शौंचालय का निर्माण कराया गया है जिसके पाइप लीकेज होने की वजह से भीषण दुर्गंध उठती है और काफी लंबे समय से यहां रंग-रोगन भी नहीं हुई है। यहां बैठने वाले पुलिस बल के जवान बताते हैं कि साफ-सफाई न होने के कारण यहां इतनी भीषण दुर्गंध उठती है कि ड्यूटी के दौरान बैठना भी मुश्किल होता है और संक्रमण का खतरा बना रहता है। सबसे ज्यादा समय रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान होती है क्योंकि गंदगी के कारण मच्छर इतने अधिक हैं कि यहां एक मिनट के लिए भी बैठना किसी सजा से कम नहीं हैं।
यह भी पढ़े -युवा कांग्रेस के संगठन चुनाव परिणाम घोषित, राजपाल सिंह सौरभ जिला अध्यक्ष और उदित देव सिंह प्रदेश सचिव हुए निर्वाचित
अस्पताल प्रबंधन को साफ-सफाई पर देना चाहिए ध्यान
जिस पुलिस चौकी के जिम्मे पूरे अस्पताल व उसके आसपास परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदार है उसके पास गंदगी का आलम कहीं न कहीं अस्पताल प्रबंधन की उदासीनता को प्रदार्शित करता है। जिला अस्पताल प्रबंधन को इस ओर ध्यान देना चाहिए साथ ही यहां साफ-सफाई व रंग-रोगन कराना चाहिए जिससे पुलिस बल आसानी से बैठकर सुरक्षा कर्तव्य का पालन कर सके।
Created On :   7 Nov 2025 5:01 PM IST













