- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना-सतना मार्ग पर बडा हादसा, छापर...
Panna News: पन्ना-सतना मार्ग पर बडा हादसा, छापर के पास पलटा ट्रक, ड्राइवर को निकालने रेस्क्यू जारी

Panna News: शनिवार की दोपहर लगभग तीन बजे पन्ना-सतना मुख्य मार्ग पर छापर के पास एक तेज़ रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रक के पलटने से केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें ड्राइवर गंभीर रूप से फंस गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से जेसीबी मशीन बुलाकर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। ड्राइवर को सुरक्षित निकालने के प्रयास लगातार जारी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक तेज़ गति से चल रहा था और सडक़ के मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते यह हादसा हुआ। दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए सडक़ पर यातायात बाधित रहा जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित करवा दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौके पर भीड़ न लगाएं और राहत कार्य में सहयोग करें।
Created On :   9 Nov 2025 11:51 AM IST













